भारतभारती में खिलाडिय़ों का महाकुंभ
बेतुलPublished: Nov 13, 2022 09:06:35 pm
मध्यप्रदेश ने जीता 14 वर्ष आयु बालिका का फाइनल
स्पर्धा का आज होगा समापन। भारतभारती में खेलकूद स्पर्धा हो रही है।
दीयों से बनाया हैंडबाल मैदान।


Players' Mahakumbh in Bharat Bharati,Players' Mahakumbh in Bharat Bharati
बैतूल। भारत भारती शिक्षा संस्थान बैतूल में विद्या भारती से आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। मध्यप्रदेश ने14 वर्ष आयु बालिका का फाइनल जीत लिया। प्रतियोगिता के शेष फाइनल मैच 14 नवम्बर को होंगे। स्पर्धा का समापन सुबह 10 बजे होगा। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
33 वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के अन्तर्गत हैण्डबॉल और रोप स्कीपिंग की प्रतियोगिता भारतभारती में हो रही है। हैण्डबॉल मैच में 19 वर्ष आयु बालक वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर क्षेत्र के बीच हुआ। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए 23-19 के अंतर से जीत दर्ज की। अपने दूसरे मुकाबले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 16-2 से हराया। इसी आयु वर्ग में उत्तर क्षेत्र ने राजस्थान को 21-10 के बड़े अंतर से पराजित किया। एक अन्य मैच में मध्य क्षेत्र ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को 14-6 से पराजित किया। इसी तरह 17 आयु वर्ग बालक के मैचों में मध्यक्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश ने उत्तर क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम ने राजस्थान को रोमाचक मैचों में हराया। अंतिम परिणामों में 19 आयु वर्ग बालिकाओं के मुकाबलों में मध्यक्षेत्र की टीम ने सभी क्षेत्र की टीमों को पराजित करते हुए फाइनल मैच जीता। 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबलों में दक्षिण मध्यक्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालकों के मुकाबलों में पूर्वी उत्तर प्रदेश ने मध्य क्षेत्र की टीम को 28-8 के अंतर से पराजित किया। इसी आयु वर्ग में दक्षिण मध्य क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश ने राजस्थान की टीमों को हराकर अंतिम दौर में प्रवेश किया।
दीपमालिका से बनाया हैंडबॉल मैदान
विगत दो दिन से भारत भारती में देश के 16 प्रदेशों से खिलाड़ी यहां खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं। राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में उपस्थित पांच सौ से अधिक खिलाडिय़ों और खेल शिक्षकों ने गत रात्रि को दीपमालिका से हैंडबॉल की आकृति बनाकर दीपोत्सव मनाया व भारत माता की आरती उतारी।