scriptबरेठा घाट में करते थे ट्रक कटिंग की वारदात पुलिस ने ऐसे पकड़ा | Police cutting truck used to arrest in Baratha Ghat | Patrika News

बरेठा घाट में करते थे ट्रक कटिंग की वारदात पुलिस ने ऐसे पकड़ा

locationबेतुलPublished: Aug 07, 2020 10:19:16 pm

Submitted by:

Devendra Karande

बरेठा घाट सेक्शन में ट्रकों पर चढ़कर माल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शाहपुर पुलिस ने पकड़कर पकड़ा है। इनके कब्जे से 2 कूलर और 6 नग इलेक्ट्रॉनिक प्रेस जब्त की गई है। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रख रही है। जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई।

ट्रक कटिंग वारदात के पांच आरोपी पकड़ाए

Five accused of truck cutting incident arrested in Baratha Ghat

शाहपुर। बरेठा घाट सेक्शन में ट्रकों पर चढ़कर माल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को शाहपुर पुलिस ने पकड़कर पकड़ा है। इनके कब्जे से 2 कूलर और 6 नग इलेक्ट्रॉनिक प्रेस जब्त की गई है। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रख रही है। जिसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती का कहना था कि पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। जिसके चलते ही हमें लगातार सफलताएं मिल रही है।
एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीणा ने बताया की 1 मई 2020 को रात्रि में बरेठा घाट पर एक मिनी ट्रक की तिरपाल फाड़कर ट्रक से 4 नग कूलर एवं 12 नग इलेक्ट्रानिक प्रेस चोरी गई थी। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 हजार रुपए है।पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरो ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शाहपुर थाने में ड्राइवर के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। बरेठा घाट चढ़ाई चढ़ते समय अज्ञात लोगों ने ट्रक पर चढ़कर तिरपाल काटकर ट्रक में रखे कूलर, प्रेस उतार लिए। सउनि विनोद मालवीय ने बताया कि बीती रात मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि बरेठा घाट पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों वाले लोग घूम रहे हैं। सूचना पर सउनि मालवीय आरक्षक मोहित भाटी, प्रवेश, विवेक को लेकर बरेठा घाट पर पहुंचे। जहां संदिग्धों के मिलने पर उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। हिरासत में लेकर जब संदिग्धों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ट्रक कटिंग की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी राकेश पन्द्राम उम्र 26 साल निवासी पाठई, प्रकाश सलाम निवासी देशावाड़ी उम्र 21 साल चुडुल ककोडिया उम्र 33 साल निवासी पलासपानी ,अमर लाल सलाम उम्र 28 साल निवासी देशावाड़ी, छोटे लाल परते निवासी भक्तन ढाना उम्र 32 साल को आईपीसी 379 की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो