आमला शहर जितनी आबादी, फिर भी बोडख़ी में नहीं एक भी सुलभ शौचालय
दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन से की शौचालय निर्माण की मांग
बेतुल
Updated: February 26, 2022 12:30:58 am
आमला. बोडख़ी शहर के मुख्य क्षेत्रों में आता है। इस क्षेत्र में बाजार और साप्ताहिक बाजार भी लगता है, लेकिन यहां दुकानदारों के लिए एक सुलभ शौचालय नहीं। इस वजह से यहां आने वाले लोगों और दुकानदारों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार व्यापारियों द्वारा बाजार में सुलभ शौचालय निर्माण कराने की मांग भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर के चंदू देशमुख, मुकेश डडारिया, संदीप पाटिल, राजा बाढ़बुदे का कहना है कि सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन बोडख़ी बाजार में किसी भी जगह सुलभ शौचालय नहीं बनाए गए हैं। शौचालय नहीं होने से यहां पर गंदगी के हालात और बीमारियां फैलने का खतरा बना है। दुकानदारों से बाजारों में सुलभ शौचालय बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाजार में आने वालों को इससे सुविधा होगी।
रोज सैकड़ों लोगों का होता है आना-जाना : बोडख़ी बड़े एरिया में फैला हुआ है और यहां आमला शहर जितनी ही आबादी रहती है। यहां खरीददारी के लिए मार्केट और सब्जी बाजार भी लगा है। इन बाजारों में बाहर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए भी हर रोज पहुंचते है। इनमें से महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है। शौचालय के लिए लोग या तो गली या फिर एक दो स्थानों पर खाली पड़े प्लॉटों का इस्तेमाल करते हैं। महिलाओं को टॉयलेट जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है।
शासन को बोडख़ी बाजार का ध्यान ही नहीं
दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार गांवों में घर-घर शौचालय बनवा रही है ताकि गांव खुले में शौच मुक्त हो सके, लेकिन शहरी क्षेत्र के बाजारों के हालात सुधारने की तरफ न सरकार कोई ध्यान दे रही है तो न ही नगरपालिका के अधिकारी। मंगलवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार भरता है। दुकानदारों के मुताबिक शौचालय किसी भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के लिए जरुरी है। जनप्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं का ज्ञान है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया है, जबकि नगरपालिका के पास लाखों रुपए का बजट है। इसके बाद भी सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं किया है। दुकानदारों ने नगरपालिका सीएमओ से उचित स्थान का चयन कर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की है।
जमीन मिली तो बनाएंगे
बोडख़ी का अधिकांश एरिया एयरफोर्स के अधीन आता है। यदि जमीन मिलती है तो जरूर बोडख़ी के मार्केट में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
- नीरज श्रीवास्तव, सीएमओ नगरपालिका आमला

दुकानदारों ने नगरपालिका प्रशासन से की शौचालय निर्माण की मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
