script

कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के वार्डों में गहराया बिजली संकट

locationबेतुलPublished: Jan 28, 2022 12:21:10 am

Submitted by:

yashwant janoriya

डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काट दिए, वार्डवासी हो रहे परेशान

डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काट दिए।

डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी बिजली कनेक्शन काट दिए।

सारनी. कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में गुरुवार की दोपहर वेकोलि विद्युत प्रबंधन द्वारा दो वार्डों की बिजली काट दी। इसके कारण वार्डों के रहवासी परेशान होते नजर आ रहे हैं। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा की भूमिगत कोल खदानों मे कार्यरत कामगारों व अधिकारियों के मौलिक सुख-सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध वेकोलि प्रबंधन ने गुरुवार की दोपहर गैर-कामगारों को दी जाने वाली बिजली काट दी है। इसके कारण दोनों वार्डों मे रहने वाले लोगों के लिए तत्काल ही मुसीबत खड़ी होते दिखाई देने लगी है। हालांकि वर्षों से वेकोलि कामगारों के अलावा गैर कामगार भी नि:शुल्क बिजली का लाभ लेते आ रहे थे, लेकिन वेकोलि प्रबंधन पर बढ़ते विद्युत के अतिरिक्त भार के कारण लगातार पाथाखेड़ा के वार्ड 11 से 29 तक विद्युत सप्लाई को काटने का कार्य करती आ रही है। हालांकि नगरपालिका सारनी के व्यय पर विद्युत वितरण विभाग के माध्यम से विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण कर बिजली मुहैया कराने का कार्य लगातार किया जा रहा है, लेकिन अभी केवल मेन रोड पर ही विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण होने से वार्डों के अंदर रहने वाले लोग अभी इस बिजली को नहीं ले पा रहे है। गर्मी आते-आते वार्ड नंबर 15 और 14 नंबर की झोपड़ी एवं गैर कामगारों के घरों की विद्युत सप्लाई भी काट दी जाएगी। पाथाखेड़ा के विभिन्न वार्डों में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली अगर नहीं पहुंचाई गई तो आने वाले समय में हाहाकार मच जाएगा इस और जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।
वार्डों में विद्युत लाइनों का नहीं हुआ विस्तारीकरण
पाथाखेड़ा के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड-20, सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 22 में गुरुवार की सुबह से ही वेकोलि प्रबंधन पाथाखेड़ा के विद्युत महकमें द्वारा विद्युत पोलों पर से तारों का हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था,लगभग दोपहर तक दोनों वार्डों से विद्युत तारों को हटा दिया,जिसके कारण दोनों ही वार्डों में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। वार्डों के अंदर अभी भी विद्युत लाइन का विस्तारीकरण नहीं होने के कारण वार्डवासी वितरण विभाग का बिजली कनेक्शन नहीं ले पा रहें है।

ट्रेंडिंग वीडियो