मुख्यालय से आठ किमी दूर ग्राम भड़ूस के पास मिला राहुल का शव
बेतुलPublished: Jun 28, 2023 09:01:39 pm
कार सहित अंडर ब्रिज की पुलिया से बहे थे दो युवक।
सांसद ने किया घटना स्थल का निरीक्षण।


Rahul's body was found near village Bhadus, eight km from the headquar
बैतूल. अंडर ब्रिज पुलिया से कार सहित बहे दूसरे युवक का शव भी मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर बुधवार को दोपहर में ग्राम भड़ूस के पास मिल गया है। घटना स्थल का सांसद ने निरीक्षण किया। दोनों शव के पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
होमगार्ड की प्लाटून कमांडर सुनीता पन्द्रे ने बताया मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर भड़ूस के पास सुनील शर्मा का शव बुधवार दोपहर डेढ़ बजे मिला है। एसडीइआरएफ की टीम ने मंगलवार शाम को सात बजे तक शव की सर्चिंग की थी। अंधेरा होने से अगले दिन बुधवार को सुबह ९.३० बजे से सर्चिंग शुरु की। बलीराम सिरसाम सहित अन्य छह जवान बैतूल से सर्चिंग करते हुए माचना नदी के बहाव की ओर निकले। गल के माध्यम से सर्चिंग की गई। लगभग आठ किमी दूर ग्राम भड़ूस के पास शव मिला। पुलिस को सूचना दी।मौके पर पर परिजन भी पहुंच गए थे। शव की पहचान राहुल शर्मा के रुप में की गई है।
जेब में मिला मोबाइल हुआ चालू
मृतक राहुल का मोबाइल उसी के जेब में मिला है। जेब से निकालते ही मोबाइल शुरु हो गया। घटना में मृत दूसरे युवक नितिन तिवारी का शव मंगलवार को रात में ही झाड़ंकुड के पास मिल गया था। कार को गंज श्मशान घाट के पास से मंगलवार शाम को साढ़े सात बजे के लगभग पुलिस ने निकाली है। भोजन करने गए दोनों युवक राहुल शर्मा निवासी पटवारी कॉलेनी और नितिन तिवारी निवासी हमलापुर अंडर ब्रिज पुलिया के पास से कार सहित रविवार रात में बह गए थे।
रात तीन बजे के लगभग हुई घटना
पुलिस के मुताबिक राहुल और नितिन रविवार रात २.४७ मिनट पर बडोरा स्थित जॉनी ढाबे से भोजन करके निकले थे। रात में तीन बजे के लगभग यह घटना हुई है। पंकज लोहार नाम के व्यक्ति ने घटना को देखा भी है। पुलिस को पंकज ने रात में ही सूचना दी थी। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकाली है,जिसमें देर रात में ही परिजनों से ही बात करना सामने आया है। नितिन ने अपनी मां से कहा था कि रात में लेट हो जाऊंगा, दरवाजा खुले रखने की बात कही थी। बताया कि नितिन की मां निर्मला तिवारी जिला अस्पताल मेंं स्टॉफ नर्स हैं। निर्मला के दो बेटे और एक बेटी है। नितिन सबसे बड़ा बेटा है। नितिन होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है और नौकरी की तलाश में था। नितिन की शादी भी नहीं हुई थी।
अंडर ब्रिज में लाइट और पुलिया पर लगाए रेलिंग
सांसद दुर्गादास उइके ने गंज अंडर ब्रिज का निरीक्षण कर नगरपालिका अमले,रेल विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को आगामी समय में ऐसी दुर्घटनाएं न हो इसको लेकर निर्देश दिए। सांसद ने रेल विभाग और नगरपालिका के अधिकारियों से अंडरब्रिज में पूर्णत: लाइट की व्यवस्था बनाए जाने व रोड के साइड से रेलिंग बनाए जाने के निर्देश दिए।अत्यधिक वर्षा में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने व अंडरब्रिज में पानी भराने पर अंडरब्रिज के दोनों ओर पुलिस प्रशासन को बेरीकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश दिए। हाथी नाले में मोक्षधाम के समीप युवकों के वाहन मिलने की जगह भी सांसद उइके ने पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्राम भड़ूस भी पहुंचे।
इनका कहना
दूसरे युवक राहुल का शव भी ग्राम भड़ूस के पास मिल गया है। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। रात तीन बजे के लगभग घटना हुई। एक व्यक्ति ने घटना देखने के बाद सूचना भी दी थी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
एबी मर्सकोले, गंज थाना प्रभारी।