scriptपढ़ें, इस तरह मनाया २०० साल का जश्न | Read, celebrated 200 years like this | Patrika News

पढ़ें, इस तरह मनाया २०० साल का जश्न

locationबेतुलPublished: May 15, 2022 09:19:55 pm

Submitted by:

Devendra Karande

बैतूल शहर की स्थापना के २०० साल पूरे होने पर रविवार को गौरव दिवस का आयोजन किया गया। सुबह स्थापना दिवस पर ओपन आडिटोरियम से साइकिल रैली निकाली गई।

साइकिल रैली निकाली

cycle rally took out

बैतूल। बैतूल शहर की स्थापना के २०० साल पूरे होने पर रविवार को गौरव दिवस का आयोजन किया गया। सुबह स्थापना दिवस पर ओपन आडिटोरियम से साइकिल रैली निकाली गई। वहीं दोपहर में पौधरोपण कर बैतूल शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया। शाम को एक शाम बैतूल के नाम के माध्यम से रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर ने सरकारी बिल्डिंगों में रोशनी करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन कुछ ही विभागों ने आदेश का परिपालन किया। ज्यादातर विभागों में रोशन के इंतजाम नहीं किए गए थे।
सुबह साइकिल रैली निकाली
गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सुबह आठ बजे ओपन आडिटोरियम से साइकिल रैली निकाली गई। रैली को सांसद दुर्गादास उईके, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिमाला प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए अभिनंदन सरोवर पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, सीएमओ अक्षत बुंदेला सहित अन्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
एक शाम बैतूल के नाम
बैतूल के २००वें स्थापना दिवस पर ओपन आडिटोरियम में एक शाम बैतूल के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक निलय डागा, कलेक्टर अमनबीर सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद, सीईओ अभिलाष मिश्रा भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मैं हूं बैतूल मेरी कहानी पर डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। साथ ही लोक कलानृत्य का शानदार प्रदर्शन कलाकारों ने किया। साथ ही स्थानीय कवि, ओपन माइक जैसे कार्यक्रम भी हुए।सुबह स्थापना दिवस पर ओपन आडिटोरियम से साइकिल रैली निकाली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो