scriptपढ़े, बच्चों ने लिखा एक खत रक्तदान के लिए | Read, children wrote a letter for blood donation | Patrika News

पढ़े, बच्चों ने लिखा एक खत रक्तदान के लिए

locationबेतुलPublished: Jan 12, 2020 08:47:35 pm

Submitted by:

Devendra Karande

शासकीय शाला सिमोरी में रक्तदान के लिए प्रेरित कार्यक्रम बालहठ रक्तदान का आयोजन किया गया। शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि रक्तदान को लेकर यह अनुभव कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जयंती से किया गया। बालहट कार्यक्रम में शाला के बच्चों ने पत्र भी लिखे।

बच्चों ने लिखा एक खत रक्तदान के लिए

Blood donation inspired program, child donation blood donation

बैतूल। शासकीय शाला सिमोरी में रक्तदान के लिए प्रेरित कार्यक्रम बालहठ रक्तदान का आयोजन किया गया। शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि रक्तदान को लेकर यह अनुभव कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जयंती से किया गया। बालहट कार्यक्रम में शाला के बच्चों ने पत्र भी लिखे। विद्यार्थियों ने पत्र में लिखा कि परम पूजनीय माताजी, पिताजी सादर नमस्कार, आपने मुझे जीवन दिया मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा। आपने हमेशा ही मुझे हर खुशी देने का प्रयास किया है। लेकिन पापाजी, चाचाजी क्या आपको पता है कि हमारे बैतूल जिले में सैकड़ों ऐसे बच्चें है जो सिकलसेल व थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है, जिन्हें हर महीने खून चढ़ाना पड़ता है। उनका जीवन दूसरों के दिए रक्त पर ही निर्भर है। मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि इस बार मेरे जन्मदिन पर आप केक जरूर काटे पर दूसरों का दु:ख भी बांटे। इसके लिए आप रक्तदान कर किसी बच्चे का जीवन बचाए क्योंकि हमारे शिक्षक कहते है रक्तदान से बहुत फायदे है व दूसरों को जीवन भी मिल जाता है, हमने सुना भी है परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं होता है, तो आप सब मेरे और दीदी के जन्मदिन पर इस बार रक्तदान करें। सादरवन्दे। शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया व पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि सभी शालाओं में इस कार्यक्रम को बनाने की योजना बना रहे है। इस के लिए जिला परियोजना समन्वयक से भी निवेदन किया जाएगा। पटट्न बीआरसी नीरज गल्फट ने बताया कि इस अभियान से जागरूकता तो आएगी साथ ही बच्चें पत्र भी लिखना सीखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो