पढ़ें, भू माफियाओं ने 3 करोड़ 24 लाख रुपए में बेच दी कब्रिस्तान की जमीन
दामजीपुरा स्थित कब्रिस्तान की करोड़ों की शासकीय भूमि को भू माफिया सज्जू खान द्वारा बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दामजीपुरा के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की है।
बेतुल
Updated: February 23, 2022 09:43:46 pm
बैतूल। दामजीपुरा स्थित कब्रिस्तान की करोड़ों की शासकीय भूमि को भू माफिया सज्जू खान द्वारा बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दामजीपुरा के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर की है। ग्रामीणों ने भू माफियाओं द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच कर कब्रिस्तान की शासकीय भूमि से लोगों का कब्जा हटाने और जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चिचोली के भू माफिया सज्जू खान, बबलू उर्फ इलियास खान दामजीपुरा, इकबाल खान दामजीपुरा द्वारा पिछले 12 वर्षो से दामजीपुरा शासकीय जमीन पर स्थित कब्रिस्तान की जमीन को बेचने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा 2008 से लगातार की गई, लेकिन कार्यवाही नहीं होने के चलते उक्त भू माफियाओं द्वारा कब्रिस्तान की जमीन को 3 करोड़ 24 लाख रुपए में बेच दिया गया है।
प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की भूमि है एवं समाज की आस्था उस कब्रिस्तान से जुड़ी है, लेकिन भू माफियाओं द्वारा समाज की भावनाओं को आहत करते हुए उक्त जमीन को बेचा जा रहा है। भू माफिया सज्जू खान एवं अन्य की जमीन खसरा नंबर 128 में दर्ज है, लेकिन भू माफिया द्वारा अपनी जमीन ना बेच कर कब्रिस्तान की खसरा नंबर 136/4 , 136/5 और 136/6 में से बेच कर लोगों को कब्जा दिया जा रहा है। इसका विरोध भी ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। वहीं पिछले 12 वर्षों से इन भू माफियाओं के हरकतों की शिकायत की जा रही है, लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई नहीं होने के चलते भू माफियाओं के हौंसले बुलंद है।ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की शासकीय जमीन पर भूमाफिया द्वारा लोगों को अवैध कब्जा दिया जा रहा है, जबकि उनकी जमीन किसी अन्य खसरे में दर्ज है।

Villagers of Damjipura reached district headquarters, submitted a memorandum and complained
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
