बेतुल

पढ़े, आरटीओ ने दो मैजिक वाहनों के परमिट जब्त किए

पिछले एक महीने से आरटीओ विभाग द्वारा सड़क पर उतरकर नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते वाहन चालकों में भी हड़कंप की स्थिति है। रविवार को छुट्टी के दिन भी विभाग द्वारा वाहनों के धरपक ड़ की कार्रवाई की गई।

बेतुलJan 05, 2020 / 08:15 pm

Devendra Karande

RTO cracked, action taken

बैतूल। पिछले एक महीने से आरटीओ विभाग द्वारा सड़क पर उतरकर नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते वाहन चालकों में भी हड़कंप की स्थिति है। रविवार को छुट्टी के दिन भी विभाग द्वारा वाहनों के धरपक ड़ की कार्रवाई की गई। जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह द्वारा रविवार को संचालित वाहनों की जांच अभियान के दौरान टैक्स बकाया होने के कारण दो डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह फिटनेस न होने के कारण दो मैजिक वाहनों के परमिट जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान कुल छह वाहनों से 19 हजार 500 रूपए का शुल्क भी जमा करवाया गया। आरटीओ कुशवाह ने बताया कि अभियान के तहत यह कार्रवाई आगे भी इस तरह से जारी रहेगी।
बैगर टैक्स दिए दौड़ रहे थे वाहन आरटीओ ने पकड़े
बैतूल। बगैर रोड टैक्स अदा किए ही जिले में कई वाहन फर्राटा लगाकर दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए आरटीओ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अभियान के दौरान आरटीओ रंजना सिंह कुशवाह ने लगभग चार लाख रुपए रोड टैक्स का बकाया होने पर एक डंपर सहित एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है।इसके अलावा अन्य वाहनों की भी जांच की गई। पिछले एक महीने से आरटीओ विभाग द्वारा सड़क पर उतरकर वाहनों की धरपकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते वाहनों चालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Home / Betul / पढ़े, आरटीओ ने दो मैजिक वाहनों के परमिट जब्त किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.