scriptवर्षों से बिना फिल्टर का पानी पी रहे रहवासी | Residents who have been drinking water without filter for years | Patrika News

वर्षों से बिना फिल्टर का पानी पी रहे रहवासी

locationबेतुलPublished: Dec 01, 2018 01:07:27 pm

Submitted by:

pradeep sahu

हरदौली योजना खटाई में, जगह-जगह से फूट रही पाइपलाइन

Residents who have been drinking water without filter for years

वर्षों से बिना फिल्टर का पानी पी रहे रहवासी

मुलताई. नगर के लोग सालों से बिना फिल्टर का पानी पी रहे हैं। हालात यह है कि कुओं और बोरों से निकलने के बाद इसे सीधे पाइप लाइन से सप्लाई कर दिया जाता है। कुंओं की स्थिति यह है कि वह गंदगी से पटे पड़े हैं, सालों से नगरवासी ऐसा ही बिना फिल्टर हुआ पानी पी रहे हैं। उस पर हालात यह है कि पूरे नगर में पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरी है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हरदौली योजना में नई पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन यह योजना ही खटाई में पड़ी हुई है जिससे अभी और कुछ सालों तक नगरवासियों को पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई होने वाला पानी पीना पड़ेगा। बीमारी हो रही है क्योंकि नगर के लोगों दूषित पानी पीना पड़ता है। हालात यह है कि मुलताई की प्रत्येक पाइप लाइन या तो किसी नाली से होकर गुजरी रही है या फिर किसी नाले में उसका वाल्व है। सालों पुरानी यह पाइप सैकड़ों जगह से लीकेज है जिससे मजबूरी में मुलताई के लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। विभिन्न पंपों और टंकियों से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जो पाइप लाईने बिछाई गई है वह सालों पुरानी है। इन सालों पुरानी सड़ी-गली पाइप लाइनों से ही घरों तक जैसे-तैसे पानी पहुंच रहा है। इन पाइप लाइनों के हालात यह है कि कहीं नालियों से तो कहीं नालों में इनका मुंह खुल रहा है। लीकेज पाइप लाईनों में नाली का गंदा पानी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। कई बार लोगों ने बताया है कि पानी में से बदबू आती है, जिसका कारण पाइप लाइन का लीकेज होना है।
खुले हुए है टांके हो सकता है हादसा : मुलताई नगर पालिका जिन टांकों में पानी का स्टोर करती है, वह पूरी तरह से खुले हुए है। हालात यह है कि इन टांकों में एक ढक्कन तक नहीं लगा है। नगर पालिका के टांके खुले हैं और बाऊंड्रीवाल नहीं है। रात के समय यदि टांकों में कोई कुछ डाल दे तो बड़ी समस्या पैदा हो जाए। कुल मिलाकर साफ पानी को लेकर समस्या बनी हुई है। वहीं नगर पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाकर इन पर निगरानी की बात कही जा रही है, लेकिन पंपों पर लगाए गए अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो