script

संघमित्रा एक्सप्रेस से आरपीएफ ने जब्त की अवैध कच्ची शराब

locationबेतुलPublished: Sep 19, 2018 11:40:06 pm

Submitted by:

rakesh malviya

जनरल कोच से सिंकदराबाद की ओर ले जा रही थी शराब

RPF seized illegal raw liquor from Sanghamitra Express

आरपीएफ ने ट्रेन से जप्त की कच्ची शराब

बैतूल. ट्रेनों में शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा बार-बार शराब तस्करों के खिलाफ में कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद भी आए दिन ट्रेनों में लवारिस हालत में शराब जब्त की जा रही है। बुधवार को दानापुर से सिंकदराबाद की ओर जा रही ट्रेन नंबर 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस से बैतूल स्टेशन पर ट्रेन से करीब ढ़ाई हजार की 45 बोतल अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा अंग्रेजी शराब की आधा सैकड़ा बोतल जब्त की है। जिसकी कीमत भी करीब तीन हजार रूपए बताई जा रही है। ट्रेन के जनरल कोच में आरपीएफ की उपनिरीक्षक तुलसी वर्मा प्रधान आरक्षक केएस कुंतल और गुड्डू कुमार को जनरल बोगी में तीन संद्धिग्ध लावारिस बैग दिखाई दिए। जिनके बारे में ट्रेन यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री से अपना बैग होना नहीं स्वीकार किया, जिस पर आरपीएफ द्वारा बैग की तलाश ली गई। तलाशी के दौरान बैग से 45 बोतल कच्ची शराब जब्तकी है। जप्त शराब एक लीटर पानी की बाटल में भरकर सिंकदराबाद की ओर ले जाई जा रही थी।
बंधक बनाकर लूट ले गए ढाई लाख का केबल
सारनी. वेकोलि की खदानों पर लूट, डकैती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन किसी न किसी खदान पर बड़ी वारदात को अंजाम देने में बदमाश सफल हो रहे हैं। मंगलवार देर रात छतरपुर-1 खदान पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत के केबल और टूल्स लूट ले गए। बताया जा रहा है कि स्टोर रूम और वर्कशॉप में 30 से 35 हथियारबंद नकाबपोशों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले तवा-1, तवा-टू और शोभापुर खदान में इस तरह की वारदात इसी सप्ताह में हुई है। लूट, डकैती, कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना से जहां कोल प्रबंधन चिंतित है। वहीं कोल कर्मियों में दहशत का माहौल है।
पुलिस पर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप
सारनी. पाथाखेड़ा के राजेन्द्र नगर निवासी राजेश नगदे ने चौकी प्रभारी पर द्वेशवश झूठा प्रकरण दर्ज करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। जिसमें बताया गया है कि जिस तारीख में मुझ पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उस तारीख में मैं सिक्यूरिटी गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था। जिसका पूरा रिकार्ड है। राजेश ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अवैध जुआ, सट्टा और शराब के कारोबार चलने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में मेरे द्वारा की गई थी। इसी का बदला लेने मुझ पर धोखाधड़ी करने का झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है जो बेबुनियाद है।

ट्रेंडिंग वीडियो