scriptपढ़े, सर्चिंग के दौरान एसडीएम ने रेत और गेहूं से भरे सात वाहन पकड़े | SDM caught seven vehicles filled with sand and wheat during search | Patrika News

पढ़े, सर्चिंग के दौरान एसडीएम ने रेत और गेहूं से भरे सात वाहन पकड़े

locationबेतुलPublished: Nov 17, 2019 08:39:26 pm

Submitted by:

Devendra Karande

गुदगांव चौराहे पर शनिवार देर रात एसडीएम आरएस बघेल ने राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से महाराष्ट्र जाने वाले वाहनों की धरपकड़ कर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर गुदगांव से परिवहन करते हुए रेत के डंपर सहित ट्रकों को परिवहन करते हुए पकड़ा।

डंपरों में ओवर लोडिंग कर रेत ले जाने की आशंका

Action was taken on the possibility of overloading sand in dumpers

भैंसदेही। गुदगांव चौराहे पर शनिवार देर रात एसडीएम आरएस बघेल ने राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से महाराष्ट्र जाने वाले वाहनों की धरपकड़ कर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर गुदगांव से परिवहन करते हुए रेत के डंपर सहित ट्रकों को परिवहन करते हुए पकड़ा। ट्रकों की मौके पर जांच की गई जांच के दौरान प्रथम दृष्टया 6 ट्रक/डंपरों में परिवहन पारपत्र से अधिक रेत भरी होने की आशंका होने पर उन्हें रेस्टहाउस प्रांगण में खड़ा कराया गया। अगले दिन रविवार को खनिज निरीक्षक को बुलवाकर रेत के डंपरों की जांच करवाई गई। खनिज निरीक्षक द्वारा जांच करने पर रेत की मात्रा परिवहन पारपत्र के अनुरूप सही पाए जाने पर रेत के डंपरों को उचित कार्यवाही करने के पश्चात छोड़ दिया गया। वहीं गेहूं से भरे तीन ट्रकों द्वारा मंडी शुल्क जमा नहीं किए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई अधिरोपित की गई। बताया गया कि गेंहू के तीन ट्रकों में बिना मंडी शुल्क अदा किए परिवहन करते हुए पाए जाने पर मंडी निरीक्षक श्रीराम धोटे को उचित कार्रवाई के लिए सौंपा गया था। मंडी निरीक्षक द्वारा ट्रक क्रमांक एमएच 48 एच 0897 जो कि पाढर के चमन लाला राठौर के घर से 200 क्विंटल गेहूं भरकर अमरावती की ओर जा रहा था। ट्रक को पकड़े जाने के बाद मंडी शुल्क की पांच गुना पेनाल्टी अधिरोपित की गई। जिसमें निराश्रित शुल्क, समझौता शुल्क सहित कुल 34 हजार450 की शास्ती आरोपित कर वसूली की कारवाही की गई। दूसरे एवं तीसरे ट्रक में क्रमश: 250 एवं 240 क्विंटल गेहूं भरकर संजय मालवीय निवासी चिचोली का ट्रक क्रमांक एमपी 48 एच 1226 तथा क्रमांक एमपी 48 एच 2226 भी मंडी शुल्क बिना चुकाए पकड़े जाने पर मंडी शुल्क का पांच गुना पेनाल्टी, निराश्रित शुल्क, समझौता शुल्क सहित कुल 42 हजार 315 रुपए एवं 40 हजार 740 रुपए की शास्ती आरोपित कर वसूली की कार्यवाही की गई। इसी तरह शनिवार को भैंसदेही से कुकरू मार्ग पर डंपर क्रमांक एमएच 40 वाय 4374 बिना परिवहन पारपत्र के रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए आगामी कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सौंपा गया। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोतीलाल कुशवाह, तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा, थाना प्रभारी डीआर बच्चन एवं पुलिस के बल आदि मौजूद था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो