scriptSecondary School Shantipur-2 | माध्यमिक शाला शांतिपुर-2 को प्रदेश के दस और संभाग के स्कूलों में मिला पहला पुरस्कार | Patrika News

माध्यमिक शाला शांतिपुर-2 को प्रदेश के दस और संभाग के स्कूलों में मिला पहला पुरस्कार

locationबेतुलPublished: Jan 27, 2023 11:07:29 pm

Submitted by:

rakesh malviya

स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय में जिले के स्कूल ने फहराया परचम, इसके पूर्व में ग्राम लेंदागोंदी के स्कूल को यह पुरस्कार मिल चुका है।

माध्यमिक शाला शांतिपुर-2 को प्रदेश के दस और संभाग के स्कूलों में मिला पहला पुरस्कार
माध्यमिक शाला शांतिपुर-2 को प्रदेश के दस और संभाग के स्कूलों में मिला पहला पुरस्कार
बैतूल. स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत बैतूल जिले के एक स्कूल ने राज्य स्तर पर परचम फहराया है। यह स्कूल घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत आने वाला शासकीय माध्यमिक शाला 'शांतिपुर-2' है। स्कूल को वर्ष 2021-22 के लिए राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार अंतर्गत शाला को फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। पुरस्कार प्राप्त करने वाला यह स्कूल प्रदेश के दस और संभाग के स्कूलों में पहला है। इसके पूर्व में ग्राम लेंदागोंदी के स्कूल को यह पुरस्कार मिल चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.