श्रद्धालुओं की टै्रक्टर-ट्राली पलटी सात घायल
घायलों को १०८ ने प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी भर्ती कराया गया।

बैतूल। डोलीढ़ाना पाढऱ से भोपाली मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली रविवार को अनियंत्रित होकर ग्राम कान्हावाड़ी के पास में पटल गई। ट्राली में २२ लोग सवार थे, जिसमें से ७ लोग घायल हो गए है। घायलों को १०८ ने प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी भर्ती कराया गया। घायलों में ५० वर्षीय खेरी आठनेर निवासी जीवो बाई पत्नी मलकु उइके को गंभीर चोट आई वहीं अन्य 6 को मामूली चोट आई है। घायलों में डोलीढ़ाना निवासी ४० वर्षीय कलावंती पत्नी रवि मर्सकोले, ५६ वर्षीय देवेंद्र सिंग पिता बिसन मर्सकोले, ३८ वर्षीय मंगल सिंग पिता जोगी मर्सकोले,३३ वर्षीय शिवराज पिता किसन मर्सकोले, ४४ वर्षीय रवि पिता बिरजू मर्सकोले, ५८ वर्षीय किसन मर्सकोल को मामली चोट आने के कारण घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल जीवो बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में अधिकांश घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
अब पाइए अपने शहर ( Betul News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज