बेतुलPublished: Sep 16, 2023 10:56:54 pm
Shailendra Sharma
भारी बारिश के कारण परीक्षा देकर लौट रहे 7 छात्र-छात्राएं अपने गांव वापस नहीं पहुंच पाए, मोबाइल न होने से परिजन से नहीं कर पाए संपर्क।
बैतूल. परीक्षा देकर लौट रहे बच्चों का भयंकर बारिश ने ऐसा इम्तिहान लिया कि जिसे ये बच्चे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। बरसात की वो काली रात इन बच्चों को पूरी जिंदगी याद रही। इम्तिहान केवल बच्चों का नहीं बल्कि उनके माता-पिताओं का भी था जो बच्चों के घर लौटने की आस लगाए दरवाजे पर टकटकी बिठाए हुए थे। मामला बैतूल का है जहां परीक्षा देकर लौट रहे सात छात्र-छात्राएं भारी बारिश में कुछ इस कदर फंसे की उन्हें पूरी रात एक खेत में बने मकान में गुजारनी पड़ी।