मध्य रेल नागपुर डिवीजन ने यह प्रयोग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नागपुर से मुम्बई दुरंतो ट्रेन में शुरू से किया गया है। जिसे रेलवे ने हाइब्रिज ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा का नाम दिया है। गत दिनों इस अभिनव योजना की शुरूआत नागपुर डिवीजन के सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर लक्ष्मीनारायण के हाथों शुरू कर दी गई है। रेलवे ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक विजय थूल, वाणिज्य निरीक्षक टीपी आचार्य मौजूद थे।
इस ट्रेन में बेड की सुविधा दी जाएगी, जिसमें कम्बल, बेडसीट, सैनेटाईजर, मास्क, हेंड टॉवेल प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मोबाईल एसेसरिज, लेपटॉप, कास्मेटिंक सामग्री, तेल, टूथब्रश, चप्पल सहित जरूरत के सभी सामान यात्रियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी सामान के लिए यात्रियों को पैमेंट करना होगा। इसके अलावा जरूरी दवाईयां भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
झाबुआ. मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक साथ दो माह का राशन पहुंचा है, अगर आपने भी पिछले माह और इस माह का राशन नहीं लिया है, तो स्टॉक खत्म होने से पहले ले लें, अन्यथा इस माह भी आप बिना राशन के रह जाएंगे।
जानकारी के अनुसार जिले के 376 राशन दुकानों में चावल पहुंच चुका है। इस फरवरी माह में जनवरी व फरवरी दो महीने का एक साथ चावल दिया जा रहा है। जिले में अब तक 90 फीसदी का वितरण हो चुका है।