scriptफिल्टर प्लांट पर स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट | Solar power plant to be installed at filter plant | Patrika News
बेतुल

फिल्टर प्लांट पर स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट

सीएमओ प्रियंका सिंह का स्थानांतरण वैसे तो खरगौन जिले में हो गया है लेकिन जाते-जाते भी वे बैतूल शहर को एक सौगात दे गई है। सीएमओ के प्रयास से फिल्टर प्लांट में ९५० केवी का सोलर पॉवर प्लांट लगाना स्वीकृत हो गया है। ऊर्जा विकास निगम द्वारा रास्को प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी।

बेतुलJul 10, 2020 / 09:41 pm

Devendra Karande

ऊर्जा विकास निगम नि:शुल्क 950 केवी का लगाएगा प्लांट

Energy Development Corporation to set up 950 kV plant for free

बैतूल। सीएमओ प्रियंका सिंह का स्थानांतरण वैसे तो खरगौन जिले में हो गया है लेकिन जाते-जाते भी वे बैतूल शहर को एक सौगात दे गई है। सीएमओ के प्रयास से फिल्टर प्लांट में ९५० केवी का सोलर पॉवर प्लांट लगाना स्वीकृत हो गया है। ऊर्जा विकास निगम द्वारा रास्को प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी। इस प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली को नगरपालिका विद्युत वितरण कंपनी को सप्लाई कर बेचेगी। बदले में विद्युत कंपनी नगरपालिका के विद्युत बिलों में उतनी राशि कम कर देगी। इससे नगपालिका के बिजली बिलों पर व्यय होने वाले भारी भरकम खर्चों में भी कमी आएगी।
एक एकड़ जमीन का चयन हुआ
९५० केवी का सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए करीब एक एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए नगरपालिका ने जमीन का चयन भी कर लिया है। फिल्टर प्लांट के पीछे खाली पड़ी जमीन पर इस प्लांट को लगाया जाएगा। वैसे भी फिल्टर प्लांट के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण हो चुका हैं। जिससे यह प्लांट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी हैं जल्द ही इसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से शुरू की जाएगी।
१७ लाख आता है बिजली बिल
फिल्टर प्लांट के संचालन पर नगपालिका को हर महीने १७ लाख रुपए के बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। यदि सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हो जाती है तो इस बिल में काफी कमी आएगी और नगरपालिका स्वयं बिजली का उपयोग कर सकेगी। प्रायोगिक तौर पर नगरपालिका ने अपनी बिल्डिंग में सोलर पैनल लगाए हैं। जो ठीक तरह से काम भी कर रहे हैं। इमरजेंसी में इस बिजली का उपयोग किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो