scriptमनचले युवकों को सरेराह सबक सिखाने वाली युवतियों का एसपी ने किया सम्मान | SP honors young women who teach Muslim lessons to wanted men | Patrika News

मनचले युवकों को सरेराह सबक सिखाने वाली युवतियों का एसपी ने किया सम्मान

locationबेतुलPublished: Aug 14, 2020 08:44:10 pm

Submitted by:

Devendra Karande

बैतूलबाजार के बाजार चौक में बुधवार शाम मनचले युवकों की सरेराह धुनाई करने वाली बहादुर युवतियों को गुरुवार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया। एसपी सिमाला ने दोनों युवतियों को प्रमाण-पत्र देकर उनकी बहादुरी पर प्रशंसा व्यक्त की।

युवतियों का एसपी ने किया सम्मान

SP presenting certificate

बैतूल। बैतूलबाजार के बाजार चौक में बुधवार शाम मनचले युवकों की सरेराह धुनाई करने वाली बहादुर युवतियों को गुरुवार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया। एसपी सिमाला ने दोनों युवतियों को प्रमाण-पत्र देकर उनकी बहादुरी पर प्रशंसा व्यक्त की। सम्मान पाकर दोनों युवतियां काफी खुश है। एसपी ने कहा कि आज की नारी बहुत सशक्त है तथा अपने उपर आने वाली हर परेशानी का सामना खुद कर सकती है। नारी को सशक्त रहना चाहिए तथा टीआई मेरा भाई अभियान के तहत सभी को आगे आकर टीआई के साथ सेल्फी लेना चाहिए। घटना को लेकर बताया कि दोनों युवतियां मजदूरी करती है। बुधवार को जब वह बैतूलबाजार के बाजार चौक से गुजर रही थी तो रोजाना की तरह कुछ युवकों ने उन्हे परेशान करना शुरू कर दिया। रोज-रोज होने वाली छेड़छाड़ की प्रताडऩा से तंग आकर दोनों युवतियों ने बीच बाजार मनचले युवकों की धुनाई शुरू कर दी। युवतियों द्वारा युवकों की पिटाई करते देख आसपास के अन्य लोग भी युवतियों की मदद के लिए पहुंच गए और मनचले युवकों की जमकर धुनाई कर दी। मनचलों से माफी मंगवाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो