scriptई-सेवा पुस्तिका अपडेशन करने भटक रहे अध्यापक | Teachers wandering for e-service book updation | Patrika News

ई-सेवा पुस्तिका अपडेशन करने भटक रहे अध्यापक

locationबेतुलPublished: Sep 03, 2018 12:16:44 pm

Submitted by:

rakesh malviya

अंतिम तिथि निकलने से परेशान हो रहे अध्यापक, जिले के करीब एक हजार से अधिक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका अपडेशन नहीं हो सकी

बैतूल. शासकीय स्कूलों में पदस्थ अध्यापक को अपनी सेवा पुस्तिका का अपडेशन नहीं होने से अध्यापक परेशान हो रहे है। शिक्षकों को सेवा पुस्तिका में अपडेशन करने के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन अपडेशन किया जाना था। अपडेशन पोर्टल नहीं चलने के कारण जिले के करीब एक हजार से अधिक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका अपडेशन नहीं हो सकी है। अध्यापाकों को 31 अगस्त तक प्रोफाइल अपडेट कर अपने आईडी से लॉक करना था, लेकिन पोटर्ल नहीं चलने के कारण अध्यापक आपने प्रोफाइल को अपडेट नहंी हो सके है। अध्यापकों को प्रोफाइल अपडेशन के दौरान 41 बिंदुओं की जानकारी ऑनलाइन किया जाना है। आम अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डडोरे का कहना है कि जिले के ३० प्रतिशत अध्यापकों के प्रोफाइल अपडेशन होना शेष है। अंतिम तिथि निकलने से अध्यापकों को अपने प्रोफाइल अपडेशन करने के लिए परेशान हो रहे है। उन्होंने प्रोफाइल अपडेशन के लिए तिथि बढ़ाने की मांग विभाग से की है। उनका कहना है कि 41 बिंदुओं को अपडेट करने के लिए अधिक समय दिया जाना था।

संकुल प्राचार्य से करना होगा अपडेशन
जिन अध्यापकों द्वारा प्रोफाइल अपडेशन की गई है उनका सत्यापन संकुल प्राचार्य के लॉगइन से ही किया जाना है, इसके अंतर्गत अध्यापकों के सत्यापन प्रपत्र का मिलान, कार्यालयीन अभिलेख एवं अध्यापकों द्वारा अपलोड कराए गए दस्तावेजों, की गई प्रविष्टियों की जांच तीन दिवस की समय सीमा में पूरा किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने बताया कि जिन अध्यापकों की प्रोफाइल अपडेशन नहीं हो सके है, ऐसे अध्यापक संकुल स्तर पर अपनी प्रोफाइल अपडेशन कर सकते है। संकुल स्तर पर प्रोफाइल अपडेशन के दौरान अध्यापकों के अपने प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र भी देना होगा। अपडेशन पोर्टल नहीं चलने के कारण जिले के करीब एक हजार से अधिक अध्यापकों की सेवा पुस्तिका अपडेशन नहीं हो सकी है। अध्यापाकों को 31 अगस्त तक प्रोफाइल अपडेट कर अपने आईडी से लॉक करना था। अध्यापकों को प्रोफाइल अपडेशन के दौरान 41 बिंदुओं की जानकारी ऑनलाइन किया जाना है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो