script

महंगे फोन के शौक ने बना दिया चोर

locationबेतुलPublished: Sep 05, 2018 11:58:57 am

Submitted by:

pradeep sahu

५० हजार कीमत के मोबाइल जब्त किए

The hobby of expensive phones made the thief

महंगे फोन के शौक ने बना दिया चोर

बैतूल. महंगा फोन रखने के शौक ने पांच युवाओं को चोर बना दिय। अपने शौक की पूर्ति के लिए यह पांचों युवा गैंग बनाकर मोबाइल दुकानों पर चोरी करते थे। पुलिस ने इनसे १४ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत ५० हजार बताई जाती है। पांच में से चार आरोपी नवयुवक हैं जो महज १८ साल के हैं। पुलिस ने बताया कि चोपना कस्बे में २१ जुलाई २०१८ की रात को एक मोबाइल दुकान पर अज्ञात आरोपियों ने शटर तोड़कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी धीरज बर्मन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक हेमलेंद्र पटेल द्वारा की जा रही थी। उनके द्वारा सजायाब संदिग्धों एवं नकबजनों से पूछताछ की गई, लेकिन इससे कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मुखबिर की सूचना पर संदेही चंदर सिंग पिता बनवारी उईके उम्र १८ वर्ष से पूछताछ की गई। जिस पर चंदर ने घटना करना स्वीकार कर लिया और गैंग के अन्य सदस्यों के नाम एवं मोबाइल फोन भी बरामद कराए। चंदर सिंह के अलावा आसिक पिता संतोष मर्सकोले २० वर्ष निवासी डूलारा, ब्रज पिता सदल उईके उम्र ३० वर्ष, मोहित पिता किशोर उईके उम्र १८ वर्ष एवं जीतेश पिता शंभुलाल आहके उम्र १८ वर्ष निवासी डूलारा को गिरफ्तार किया गया।
वाहन चोरी का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा
बैतूल. भैंसदेही पुलिस ने वाहन चोरी के मुख्य सरगना को धरदबोचा है। आरोपी द्वारा भैंसदेही कस्बे से एक नया ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर लिया था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित स्थानों पर नाकाबंदी की गई और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। आखिर में मुख्य आरोपी २० वर्षीय संदीप उर्फ दादू पिता छोटेलाल धाड़से निवासी लोहापुल शिवाजी वार्ड बैतूल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि संदीप धाड़से वाहन चोरों का सरगना है। इसका साथी प्रवीण उर्फ लल्ला निवासी एकता नगर काड़ली परतवाड़ा का है। दोनों मिलकर वाहन चोरी करते थे। इनके कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक बाइक जो करजगांव जिला अमरावती से चुराई थी वह भी बरामद की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो