पति खेत में गए थे और शिक्षिका पत्नी ने फंदे पर झूलकर दे दी जान
बेतुलPublished: May 25, 2023 10:02:04 pm
- पुलिस को मृतका के पास से मिला सुसाइड नोट


हरदा. मृतका वनिता शोले।
हरदा. जिले के छीपाबड़ थाना अंतर्गत आने वाले खिरकिया नगर में रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि खिरकिया नगर के वार्ड 1 के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले चंद्रकांत शोले नगर परिषद सिराली में क्लर्क हैं। वहीं उनकी पत्नी वनिता शोले (58) खिरकिया नगर के एक प्राइवेट स्कूल में बीते 15 सालों से निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रहीं थीं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा इंदौर में जॉब करता है। सुबह चंद्रकांत गांव में स्थित उनके खेत में गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी वनिता घर पर अकेली थी। उन्होंने घर के किचन में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोस के रहने वाले बच्चे जब घर में पहुंचे तो उन्हें वनिता फंदे पर झूलती हुई मिली। बच्चों ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चंद्रकांत को फोन करके बताया गया। उन्होंने घर आकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंचकर पंचनामा बनाकर महिला के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने अस्पताल में मृतका का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा।