scriptआज से प्रारंभ होगी मां ताप्ती की पदयात्रा | The journey of Mother Tapti will start from today | Patrika News

आज से प्रारंभ होगी मां ताप्ती की पदयात्रा

locationबेतुलPublished: Jan 15, 2018 11:43:14 am

पहली बार मां ताप्ती यात्रा में शामिल होंगे गुजरात के श्रद्धालुउद्गम स्थल से संगम स्थल तक पहुंचेगी पदयात्रा

maa tapti padyatra

आज से प्रारंभ होगी मां ताप्ती की पदयात्रा

बैतूल. मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से सोमवार ताप्ती पद यात्रा की शुरूआत होगी। यह पदयात्रा मां ताप्ती के अंतिम छोर गुजरात प्रांत के सूरत शहर तक जाएगी। पद यात्रा लगभग एक माह चलेगी। बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर जिले के ताप्ती तट के ग्रामों से होकर महाराष्ट्र के जलगांव, धुलिया एवं नंदूरवार व गुजरात के तापी, नर्मदा एवं सूरत जिले के ग्रामों से होकर उद्गम स्थल से संगम स्थल तक पहुंचेगी। 12 वर्ष पूर्व 2006 में इस यात्रा की शुरुआत हुई थी। सबसे पहले १९० किमी रेहटिया तक यह यात्रा हुई थी। अब लगभग एक हजार किलोमीटर तक हो गई है।
मांचीगांव में बनाया दो करोड़ से ताप्ती मंदिर
इस बार यात्रा में खास बात यह है कि यात्रा में गुजरात के जित्तू भाई, मलेय भाई और करषन भाई भी शामिल हो रहे हैं। इनके द्वारा दो करोड़ रुपए की लागत से मांचीगांव में तात्पी का मंदिर बनाया है।
७० पड़ाव में पूरी होगी यात्रा –

मां ताप्ती की यह पद यात्रा ७० पड़ाव में पूरी होती है। इन सभी पड़ावों पर श्रद्धालु रुकते हैं। ग्रामीणों द्वारा पद यात्रियों का स्वागत किया जाता है। वर्ष २००६ मेंं जब यह यात्रा शुरू हुई थी तब इसमें २२ लोग शामिल थे। अब इसमें लगभग दो सैकड़ा लोग शामिल हो रहे हैं।
कई धार्मिक स्थल आए सामने –
पदयात्री राजेश दीक्षित ने बताया कि मां ताप्ती की पदयात्रा से लोगों में मां ताप्ती को लेकर जागरुकता आई है। ताप्ती किनारे कई दर्शनीय स्थल सामने आए हैं। अब पूजा-पाठ और मेला लगने लगा है। पहले लोग मां नर्मदा नदी पहुंचते थे और अब मां ताप्ती को महत्व देने लगे हंैं।
ऐसे हुई यात्रा की शुरुआत
मां ताप्ती पद यात्रा की शुरुआत का आधार स्तंभ बैतूल में कलेक्टर रहे डीएस राय को माना जाता है। उन्होंने ने अपनी कलेक्टरी के दौरान बैतूल में वर्ष १९९८ में परिक्रमा का सुझाव दिया था। जिसे अमल में लाते-लाते ०८ वर्ष लग गए। समय-समय पर केके पांडे, उषा द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सहित अन्य लोग जुड़ते गए। रिटायर्ड आईएएस राय मॉ ताप्ती की यात्रा में कही न कही जरुर पहुंचते हैं। इस बार भी वे मुलताई पहुंच गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो