scriptअभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान | The President is in the race for the post of President | Patrika News

अभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान

locationबेतुलPublished: Jan 21, 2019 09:09:09 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

विधानसभा चुनाव के बाद जिला न्यायालय में अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। विभिन्न पदों के दावेदारों द्वारा जोड़-तोड़ शुरू कर दी है।

Election notification

Election notification

बैतूल। विधानसभा चुनाव के बाद जिला न्यायालय में अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है। विभिन्न पदों के दावेदारों द्वारा जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं को रिझाने का प्रयास किया जाने लगा है। चुनाव में सबसे अधिक अध्यक्ष पद के दावेदार सामने आ रहे हैं। चुनाव अधिकारी अशोक वर्मा ने अधिसूचना जारी कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। १२ फरवरी को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम भी घोषित होंगे। वर्तमान में जिला न्यायालय में ७०४ अधिवक्ताओं की सूची मतदान के लिए बनाई जा चुकी है। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर दो वर्ष के लिए अधिवक्ता चुने जाएंगे।
ये हैं अध्यक्ष पद के दावेदार
अध्यक्ष पद के दावेदार में अधिवक्ता अजय दुबे, नवनीत मालवीय, संजय मिश्रा, नामदेव नागले, सुरेन्द्र चौहान, सचिव पद के लिए एक मात्र सुरेन्द्र मालवीय,उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता योगेश राठौर और पृथ्वीराज पंडोले का का नाम सामने आ रहा है। अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, लाइबे्ररियन और सात कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। सभी के लिए सीधा मतदान होगा।
ये कर सकेंगे मतदान
अभिभाषक संघ बैतूल का मासिक चंदा ५ फरवरी २०१९ दोपहर २ बजे तक पूरा जमा होना अनिवार्य है। संघ के सदस्य तीन माह तक चंदा शेष जमा रहने पर मतदान में भाग ले सकते हैं। मतदान के समय इसकी मूल रसीद प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। मतदान के लिए अपना स्वयं का फोटो युक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड लाना जरुरी होगा। मतदान अधिकारी द्वारा पूछने यह प्रस्तुत करना होगा। मतदाता परिचय पत्र न लाने पर मतदान से वंचित किया जा सकता है। कोई भी प्रत्याशी मतदाता को अनुचित रुप से प्रभावित करने का दोषी पाया गया तो उसका निर्वाचन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
१२ फरवरी को होगा मतदान
२८ जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन, ३० जनवरी को नामांकन फॉर्म का वितरण दोपहर १२ बजे से शाम ४ बजे तक,२ फरवरी नामांकन फॉर्म जमा शाम ४ बजे तक, ५ फरवरी को दोपहर १२ से २ बजे तक स्कूटनी, ५ फरवरी को दोपहर २:३० बजे से शाम ४:३० बजे तक नाम वापसी, ६ फरवरी को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, ११ फरवरी आकस्मिक मतदान दिवस जो मतदाता किसी कारण से मतदान दिवस १२ फरवरी को मुख्यालय पर नहीं रहने की स्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी की संतुष्टि में मतदान कर सकेंगे। १२ फरवरी को सुबह १० बजे से शाम ४ बजे तक मतदान, ४:३० बजे से मतगणना एवं चुनाव परिणम की घोषणा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो