
thief caught in cctv camera
बैतूल। शहर के कालापाठा स्थित सुयोग कॉलोनी एक निर्माणाधीन सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर बिजली फिटिंग के वायर चोरी कर लिए। चोरों ने करीब ७० हजार रुपए के वायर चोरी किए हैं। मकान मालिक गिरीश करेरा ने बताया कि सुयोग कॉलोनी में उनका मकान बन रहा है। मकान में बिजली फिटिंग के लिए कॉपर वायर डाले गए थे। बोर्ड नहीं लगे होने की वजह से वायर खुले हुए थे। जिसके चलते चोर ने मकान के अंदर घुसकर वायर चोरी कर लिए। मकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर ने वायर खींचकर बोरे में भरे और उसे अपने साथ ले गया। बताया गया कि चोरी की घटना के दौरान गार्ड खाना खाने गया था। इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मकान मालिक ने गंज थाने में चोरी की सूचना दी।
यह भी पढ़ें,....
टैक्स जमा करने पर अधिभार में मिलेगी छूट
- छूट को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश।
बैतूल। मई में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में संपत्तिकर, जलकर उपभोक्ता प्रभार सहित अन्य करो के अधिभार में छूट दिए जाने के आदेश नरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए हैं। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि वर्ष २०२२ में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के कार्यक्रम में वर्ष २०२०-२०२१ तक की बकाया राशि के मात्र अधिभार पर ही छूट देय होगी। इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया गया कि चूंकि वित्तीय वर्ष २०२१-२२ समाप्त हो चुका हैं, लेकिन आम लोगों की समस्या को देखते हुए शासन ने वर्ष २०२२ में होने वाली लोक अदालत में छूट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जो उपभोक्ता मार्च माह के दौरान टैक्स जमा करने से वंचित हो गए थे वे इस छूट का फायदा उठाकर नेशनल लोक अदालत में बकाया टैक्स राशि जमा कर सकते हैं।
Published on:
12 May 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
