इस बार दूसरे स्कूलों में परीक्षा देने जाएंगे निजी स्कूल के विद्यार्थी
बेतुलPublished: Mar 17, 2023 09:56:10 pm
- जिले में बनाए 116 परीक्षा केंद्र, 21172 बच्चे देंगे कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा


हरदा. शहर की शुक्रवारा प्राथमिक शाला में परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण।
हरदा. कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर कक्षा 5 वीं और 8 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। हालांकि बोर्ड पैटर्न पिछले साल से ही लागू हो गया था, किंतु इस साल से निजी स्कूलों में भी इसकों प्रभावी रूप से किया गया है। इस बार निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी परीक्षा देने के लिए दूसरे स्कूल जाना पड़ेगा। उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए जिले में 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर दोनों कक्षाओं के 21172 बच्चे परीक्षा देंगे। सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। प्रवेश पत्रों का वितरण चल रहा है। परीक्षा के लिए डीपीसी, डीईओ स्तर पर उड़न दस्ते भी गठित किए जाएंगे, जो केंद्रों का निरीक्षण कर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। वर्ष 2007-08 में उपरोक्त दोनों कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं होना बंद हो गई थीं, जो अब 13 साल फिर से आयोजित होंगी।
कौनसी कक्षा में कितने बच्चे देंगे परीक्षा
जानकारी के अनुसार जिले में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं के लिए 116 परीक्षा बनाए गए हैं। इसमें हरदा ब्लाक में 36, खिरकिया 36 और टिमरनी में 44 केंद्र रहेंगे। उक्त परीक्षा केंद्रों पर नियमित के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे। इस वर्ष कक्षा पांचवी में जिले की सरकारी स्कूल से 6411 और प्राइवेट स्कूल के 4464 सहित 10875 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह कक्षा आठवीं में नियमित 6356 और 3941 प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी सहित 10297 छात्र-छात्राओं की परीक्षा देने के लिए दर्ज संख्या है। इस वर्ष विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी, जिनमें विद्यार्थी उत्तर लिखेंगे। परीक्षा खत्म होते ही केंद्र पर इन्हें जमा करना पड़ेगा। विद्यार्थी इसे घर नहीं ले जा सकेंगे।
------------------------
एक नजर में परीक्षाओं के प्रश्न पत्र
दिनांक पांचवीं का पेपर आठवीं का पेपर
25 मार्च हिंदी विज्ञान
27 मार्च पर्यावरण अध्ययन सामाजिक विज्ञान
29 मार्च सामान्य अंग्रेजी हिंदी
31 मार्च अतिरिक्त भाषा सामान्य अंग्रेजी
1 अपै्रल पेपर नहीं सामान्य संस्कृत
3 अपै्रल गणित गणित
------------------------
इनका कहना है
कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं जिले में बनाए गए 116 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। 25 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। दोनों परीक्षाओं में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 21172 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस साल निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी बोर्ड परीक्षा वाला पैटर्न लागू किया गया है।
मुकेश द्विवेदी, डीपीसी, हरदा