script

शादी से मना किया तो ट्रेकमेन को दी जान से मारने की धमकी

locationबेतुलPublished: Feb 15, 2018 10:27:46 pm

Submitted by:

rakesh malviya

युवती ने गुरुवार को मुलताई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई, युवक द्वारा लगातार फोन कर युवती को परेशान कर रहा था

धमकी

धमकी

मुलताई. महाराष्ट्र के वर्धा में ट्रेकमेन के पद पर पदस्थ क्षेत्र की एक युवती को ग्राम घाटपिपरिया का एक युवक फोन पर शादी करने की बात को लेकर परेशान कर रहा था, जब युवती ने मना किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी, युवक द्वारा लगातार युवती को परेशान किया जा रहा था, युवती ने गुरुवार को मुलताई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि मुलताई थाना क्षेत्र की निवासी युवती महाराष्ट्र के वर्धा में रेल्वे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ट्रेकमेन के पद पर पदस्थ है। पूर्व में युवती नगर के एक कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई करती थी, वहां उसके साथ घाटपिपरिया का उमेश लेशवाद भी पढ़ाई करता था। उस समय उमेश द्वारा उसका नंबर लिया था, लेकिन इसके बाद से लगातार उमेश उसे फोन कर परेशान कर रहा था एवं शादी के लिए दबाव बना रहा था, जबकि युवती द्वारा विवाह के लिए साफ तौर से मना कर दिया था और फोन नहीं करने के लिए भी कहा था, लेकिन युवक द्वारा लगातार फोन कर युवती को परेशान किया जा रहा था, जब युवती ने शादी के लिए मना कर दिया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
युवक फांसी पर झूला, मौत
मुलताई. ग्राम जौलखेड़ा में एक युवक अज्ञात कारणों से फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जौलखेड़ा निवासी लल्लू पिता सीताराम चरपे ने पुलिस को सूचना दी गई कि उसका पुत्र निकलेश उम्र 26 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए मुलताई भेजा गया। पुलिस के अनुसार मृतक मोटर सायकल सुधारने का कार्य करता था, आत्महत्या क्यों की गई इसका कारण अभी सामने नही आया है।

ट्रेंडिंग वीडियो