पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के घरों पर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बेतुलPublished: Jan 31, 2023 10:11:04 pm
- धार की पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर हुआ था हरदा की चोरियों का खुलासा


हरदा. पुलिस गिरफ्त में पुलिस लाइन में चोरी करने वाले आरोपी।
हरदा. शहर के इंदौर मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन में 26 जनवरी की रात को पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के घरों में लाखों की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस मंगलवार को धार जिले से पकड़कर लेकर आई। एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, एएसपी राजेश्वरी महोबिया, टीआई अनिल राठौर सहित पुलिस टीम आरोपियों को पुलिस लाइन में घटनास्थल पर लेकर गई। जहां पूछताछ करने पर चोरों ने हरदा, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन सहित देवास जिले की पुलिस लाइन में 35 पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी करने की बात कबूली है। उल्लेखनीय है कि गत 26 जनवरी की रात को इंदौर रोड स्थित नर्मदा मंदिर के बाजू में स्थित पुरानी पुलिस लाइन और छोटी हरदा के पास की नई पुलिस लाइन में रहने वाले अजाक डीएसपी सहित 12 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 15 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। लेकिन गत दिवस धार पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से पूछताछ करने पर हरदा हरदा सहित विभिन्न जिलों में चोरी करने की बात कबूली। पुलिस आरोपी दीपेश पिता नानसिंह निवासी अलीराजपुर, अंबाराम भूरिया निवासी टांडा और पानसिंह पिता अमरु निवासी टांडा को हरदा लेकर आई, जिन्हें चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले स्थानों पर ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपा। इस संबंध में सिटी थाना टीआई अनिल राठौर ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली है। रिमांड के दौरान उनसे और पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य चोरियों के बारे में भी पता चल सके।