script

टीआई बने युवतियों और महिलाओं के ‘भाई’, साथ सेल्फी भी ली

locationबेतुलPublished: Aug 10, 2020 12:25:25 am

Submitted by:

yashwant janoriya

यातायात पुलिस ने चलाया ‘टीआई मेरा भाई अभियान’

यातायात पुलिस ने चलाया 'टीआई मेरा भाई अभियान'

यातायात पुलिस ने चलाया ‘टीआई मेरा भाई अभियान’

बैतूल. जिले में बढ़ते महिला अपराधों के प्रति युवतियों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने गंज क्षेत्र के तांगा स्टैंड पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान करीब आधा सैकड़ा महिलाओं को पुलिस ने विभिन्न जानकारियां दी। यातायात पुलिस द्वारा चौराहे पर सेल्फी पाईंट भी लगवाया गया जहां महिला सेल प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे एवं यातायात प्रभारी सुबेदार गजेन्द्र केन के साथ युवतियों ने सेल्फी ली। पुलिस के इस अभियान में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई। शाम 5.30 बजे तांगा स्टैंड पर चलाए गए अभियान में युवतियों को महिलाओं को सोशल डिस्टेंस में खड़ा करवाकर यातायात नियमों के अलावा पुलिस द्वारा एसपी सिमाला प्रसाद के मार्गशर्दन में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी अभियान, आसपास, संगवारी, निर्भया की जानकारी भी यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन द्वारा दी गई।
पुलिस मैदान से प्रतिबंध हटाने की मांग
बैतूल. पुलिस परेड ग्राउंड में सैर करने के लिए प्रतिबंधित कर दिए जाने से शहर के हजारों खिलाडयि़ों, वृद्धजनों, विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सैर में आ रही आ रही कठिनाइयों को देखते हुए शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिमाला प्रसाद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान पुलिस परेड ग्राउंड में यथावत सैर करने के लिए अनुमति प्रदान आवेदन सौंपा। एसपी ने भी आश्वस्त किया कि वे शीघ्र इस संदर्भ में विचार कर निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ कोरोना को लेकर ऐसा किया गया है। इसके अलावा कोई खास वजह नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो