scriptजिले में चार दिन तक रहेगा टोटल लॉकडाउन,धार्मिक आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित | Total lockdown will remain in district for four days | Patrika News

जिले में चार दिन तक रहेगा टोटल लॉकडाउन,धार्मिक आयोजन रहेंगे प्रतिबंधित

locationबेतुलPublished: Jul 30, 2020 11:59:34 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है

total lockdown for 2 days in dabra,total lockdown for 2 days in dabra

डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू,डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू

बैतूल. त्यौहारी सीजन के नजदीक आते ही प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए तीन दिन पहले ही चार दिवसीय लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की सूचना मिलते ही त्यौहार के मद्देनजर जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए बाजार में लोग दौड़ पड़े। कलेक्टर राकेश सिंह ने पूरे जिले में 1 और 2 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ और लोगों की व्यापक आवाजाही के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रित करने 3 और 4 अगस्त को भी लॉकडाउन घोषित किया है। 31 जुलाई की सायं 8 बजे से मंगलवार 5 अगस्त की सुबह 5 बजे तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।


भोपाली में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे : लॉकडाउन के दौरान एक से चार अगस्त के दौरान जिले के भोपाली धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यहां जाने के रास्ते भी प्रतिबंधित रहेंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस दौरान भोपाली के लिए प्रस्थान न करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद एवं ग्राम पंचायतों से अपने क्षेत्र में उक्ताशय का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो