कागजों में अटका ट्रांसपोर्टनगर, सड़कों पर खड़े रहते वाहन, लोग परेशान
बेतुलPublished: Mar 09, 2023 09:02:36 pm
- लगभग दस साल पहले नगर पालिका ने बनाई थी योजना, सड़कों के किनारे खड़े करने पड़ते हैं भारी वाहन


हरदा. ट्रांसपोर्टनगर नहीं होने से शहर के बीच मैदान में खड़े रहते हैं वाहन।
हरदा. शहर में ट्रकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद वाहन मालिकों को ट्रांसपोर्ट नगर और मैकेनिक नगर की सौगात नहीं मिल रही है। जबकि करीब दस साल पहले नगर पालिका ने ट्रांसपोर्टनगर बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन बाद में इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते योजना फाइलों में ही बंद पड़ी हुई है। वाहनों को खड़ा करके अथवा बाहर से आने वाले वाहन से माल उतारने के लिए उन्हें सड़कों ही खड़े रखना पड़ा रहा है। ऐसी स्थिति में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। किंतु नगर पालिका इस योजना को साकार करने की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
अजनाल नदी किनारे चिन्हित की थी जमीन
जानकारी के मुताबिक लगभग दस साल पहले नगर पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों पर खड़े रहने वाले ट्रकों, मिनी ट्रकों को शहर से बाहर खड़ा करने और उनसे माल उतारने की व्यवस्था करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर और मैकेनिक नगर विकासित करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए खंडवा रोड पर स्थित उप बस स्टैंड वाली जगह को चिन्हित किया गया था। इसे बनाने को लेकर फाइल तैयार की गई थी। वहीं बैठक में भी रखा गया था। मगर बाद में परिषद ने इस योजना की तरफ ध्यान नहीं दिया। तब से योजना फाइलों में ही अटकी हुई है। शहर के वाहन चालकों को अब तक अपने वाहन सुरक्षित खड़े करने के लिए जगह नहीं मिल पाई है।
बीच शहर में आते हैं बाहर के वाहन
ट्रांसपोर्ट नगर विकासित नहीं होने के कारण इंदौर, भोपाल से व्यापारियों का माल लेकर आने वाले वाहन बीच शहर में आते हैं। कई बार ये लोडिंग वाहन व्यापारियों का सामान रखने बाजार में जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होता है। वर्तमान में बाहर के इन बड़े ट्रकों को शहर के एबीएम ग्राउंड पर खड़ा करके उसमें से माल छोटे लोडिंग वाहन में भरकर बाजार में व्यापारियों की दुकान तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। वहीं अन्य वाहन चालकों को परेशानियां होती हैं।
ट्रांसपोर्टनगर, मैकेनिकनगर से ये मिलेगा फायदा
शहर में सैकड़ों की संख्या 12 और 14 चका वाहनों का संचालन हो रहा है। अधिकांश लोगों के पास वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में ये वाहन सड़कों के किनारे खड़े किए जाते हैं। ट्रांसपोर्टनगर बनने से वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह मिल जाएगी, वहीं वाहनों के सुधार के लिए उक्त जगह पर ऑटो पार्टस की दुकाने व मैकेनिकों की दुकानें रहेंगी। जिससे वाहन चालक किसी भी समय अपने वाहनों का सुधार कार्य करवा सकेगा। वर्तमान में शहर के सड़कों किनारे स्थित दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा करके मैकेनिक सुधार कार्य करता है, जिससे दुर्घटनाएं होने और आमजनों को वाहन निकालने में परेशानियां होती हैं।
वाहन मालिकों ने कहा...
शहर में अधिकांश लोगों के पास माल ढोने वाले वाहन हैं। किंतु इन्हें खड़े करने के लिए जगह नहीं होने से सड़कों के किनारे खड़ा करना पड़ता है। ट्रांसपोर्टनगर बन जाए तो वाहन खड़ा करने के साथ ही वाहन सुधार कराने के लिए सुरक्षित जगह हो जाएगी।
श्रियत खान, वाहन मालिक
-------------------------
एक ही जगह पर ट्रांसपोर्टनगर और मैकेनिकनगर रहेगा तो वाहन सुरक्षित खड़े रह सकेंगे। बाहर से आने वाले वाहनों को भी शहर में नहीं आना पड़ेगा। व्यापारियों का माल ट्रांसपोर्टनगर में उतारा जा सकेगा। ट्रांसपोर्टनगर स्थापित होना जरुरी है।
राजू खनूजा, वाहन मालिक
-------------------------
इनका कहना है
शहर में लगभग 165 मालवाहक वाहन हैं। रेलवे रैक पाइंट से माल लोडिंग -अनलोडिंग के लिए जाते हैं। काम होने के बाद वाहनों को खड़ा करने के लिए या फिर उनका सुधार कार्य कराने के लिए कोई जगह नहीं है। सड़कों के किनारे वाहन खड़े करने से बहुत परेशानियां हो रही हैं। ट्रांसपोर्टनगर और मैकेनिकनगर बनना बहुत आवश्यक है।
अहद खान, अध्यक्ष, ट्रक ऑनर एसोसिएशन, हरदा
-------------------------
पूर्व में ट्रांसपोर्टनगर विकसित करने की योजना बनी होगी। मैं इस संबंध में आरटीओ से चर्चा करुंगा। साथ ही परिषद की बैठक में ट्रांसपोर्टनगर योजना की फाइल को लेकर चर्चा की जाएगी।
जीके, यादव, सीएमओ, नगर पालिका, हरदा