ट्रक कटिंग गिरोह सक्रिय
पार्सल डाक के लगभग 70 बाक्स और रेडीमेड कपड़े के 35 कार्टून चोरी
कंटेनर और ट्राले से सामान हुआ चोरी
मुलताई थाने में की शिकायत।
ट्राले के तिरपाल काटकर, कंटेनर से राड निकालकर हुई चोरी
बेतुल
Published: February 21, 2022 10:05:12 pm
मुलताई। मुलताई क्षेत्र में फोरलेन पर एक कंटेनर तथा ट्राले में रखे सामान के बक्से चोरी होने की शिकायत वाहन चालकों ने थाना मुलताई में की है। शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर चालकों से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 16 फरवरी को इंदौर से नागपूर के लिए निकले कं टेनर में पार्सल डाक के लगभग 70 बाक्स चोरी हुए हैं। वही 19 फरवरी को जयपुर से निकले ट्राले में रेडीमेड कपड़े के लगभग 35 कार्टून चोरी होना बताया जा रहा है। कंटेनर क्रमांक जीजे 19 एक्स 3524 के चालक ओमप्रकाश तथा अमित ने बताया कि वे विगत 16 फरवरी को कन्नोद इंदौर से निकले थे जहां वे बालाजी ढाबे पर रूके थे। इसके बाद जब वे 17 फरवरी को फोरलेन पर स्थित भिलाई के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर रूके तो पता चला कि कंटेनर की सील टूटी हुई है तथा राड एवं नीचे लगा बोल्ट निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आदित्य कार्गो के डाक पार्सल कंटेनर में भरे हुए थे जिसमें 441 बाक्स में से 70 बाक्स कम हैं। उन्होंने इसकी सूचना डायल 100 को दी तथा मुलताई थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।
कपड़े के ३५ बॉक्स चोरी
दूसरे मामले में रेडीमेड कपड़ों के बाक्स भरकर जा रहे टाला क्रमांक आरजे 44 जीए 0706 के चालक अशोक शर्मा निवासी जयपुर ने बताया कि वे 19 फरवरी को जयपुर से रेडीमेड कपड़ों के बाक्स लेकर नागपूर जा रहे थे। इसी दौरान मुलताई क्षेत्र के खंबारा टोल पर उन्होंने देखा कि ट्राले के उपर लगे तिरपाल कटे हुए हैं जिसमें से लगभग 35 बाक्स नहीं हैं। उन्होंने इसकी सूचना डायल 100 को दी तथा मुलताई थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। इस संबन्ध में थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के सामने नई चुनौती
मुलताई क्षेत्र में फोरलेन पर इसके पूर्व भी कई बार ट्रक कटिंग की वारदातें हुई है। वर्तमान में दो ट्रक कटिंग की वारदात से वाहन चालकों में हडक़ंप है। दोनों घटनाएं मुलताई क्षेत्र में ही हुई है जिससे साफ है कि इस क्षेत्र में ट्रक कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय है। बताया जा रहा है कि कई बार चलते ट्रक, ट्राले एवं कंटेनर से सामान चोरी कर लिया जाता है। उक्त दोनों घटनाओं में चलते वाहन में ही कटिंग की घटनाएं होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसमें सामान उड़ाने वाले चोरों को पकडऩा पुलिस के लिए एक चुनौती है।

truck cutting gang active
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
