scriptसाढ़े तीन माह से फरार दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर | Two accused absconding for three and a half months surrendered in cour | Patrika News

साढ़े तीन माह से फरार दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर

locationबेतुलPublished: Jul 17, 2019 10:44:04 pm

Submitted by:

rakesh malviya

दोनों आरोपियों से पछूताछ करने लिए पुलिस ने लिया एक दिन की रिमांड पर

patrika

patrika

मुलताई. सरकारी अनाज घोटाले में लगभग साढ़े तीन माह से फरार मुख्य आरोपी राइस मिल संचालक सहित सरकारी माल सप्लायर एक अन्य ने बुधवार कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया है जिसके बाद पुलिस द्वारा एक दिन की रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। ज्ञात हो कि सरकारी अनाज के घोटाले में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने ने वाहन चालक मनमोहन पिता मूरतसिंह बघेल निवासी बैतूल तथा मोहम्मद भाई पिता अयूब भाई कच्छी को प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया था लेकिन राईस मिल संचालक उपेन्द्र पाठक तथा सप्तायर नवीन साहू फरार हो गए थे पुलिस जिनकी तलाश कर रही थी
सरकारी अनाज का मामला
इस संबंध में एसडीओ पी अनिल शुक्ल ने बताया कि बुधवार आरोपी उपेन्द्र पाठक एवं नवीन साहू द्वारा कोर्ट में सरेंडर किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को कोर्ट से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के उपरांत गुरूवार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि विगत 31 मार्च को नगर के अमरावती मार्ग स्थित राधाकृष्ण राइस मिल में अनाज के दो ट्रकों को पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ा गया था। बैतूल से सरकारी अनाज लेकर दोनों ट्रकों में 500 क्विंटल सरकारी अनाज लदवाया गया था जिसकी कीमत 17 लाख 26 हजार 730 रूपए है जो बिना दस्तावेजों के 26 मार्च की रात्री मुलताई की राइस मिल में रात्री 10.30 बजे अनलोड किए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस-प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया था। जिसमें ट्रक चालकों के अनुसार अनुबंधित प्रतिनिधि नवीन साहू द्वारा उन्हे दोनों ट्रक नगर की एक राईस मिल में खाली करने के लिए भेजा गया था। पूरे मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो