बेतुल

बडोरा स्कूल में कम्प्यूटर और साउंड मशीन सहित दो लाख की चोरी

बडोरा माध्यमिक शाला में मंगलवार रात को चोरो ने दो लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल में हुई चोरी की शिकायत प्रधान पाठक द्वारा बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई है

बेतुलJul 17, 2019 / 08:40 pm

ghanshyam rathor

The school’s computer was stolen.


बैतूल। बडोरा माध्यमिक शाला में मंगलवार रात को चोरो ने दो लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल में हुई चोरी की शिकायत प्रधान पाठक द्वारा बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई है। प्रधान पाठक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि १६ जुलाई की रात को चोरों ने चेनल गेट का ताला तोड़कर हेडस्टार्ड कक्ष से २ कम्प्यूटर मॉनीटर, तीन सीपीयू, ५ कि-बोर्ड,५ माउस, ५ स्पीकर और एक साउंड मशीन चुरा ली। जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्कूल की भृत्य रमाबाई खारतकर सुबह ९.४५ बजे ताला खोलने पहुंची तो देखा की चेनल गेट का ताला टूट हुआ है। चेनल गेट खुला हुआ है और स्कूल के अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। स्कूल में हुई चोरी की घटना की सूचना तुरंत ही शिक्षकों के दी। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। जिसके बाद भी पुलिस द्वारा इनके खिलाफ में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्कूल में चोरी की शिकायत मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ट अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पहले भी स्कूल से बर्तन हुए चोरी
स्कूल में वर्ष २०११-१२ में भी चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उस समय स्कूल से ४० हजार से अधिक के बर्तन चोरी हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट भी बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई गई थी। चोरी की शिकायत दर्ज होने के आज तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। पूर्व में हुई चोरी के मामले में आरोपी के गिरफ्तारी नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। स्कूल के आसपड़ोस के निवासियों ने भी जल्द से जल्द चोरी के आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

Home / Betul / बडोरा स्कूल में कम्प्यूटर और साउंड मशीन सहित दो लाख की चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.