scriptसड़क हादसे में दो की मौत. दो घायल | Two people die in road accident. Two injured | Patrika News
बेतुल

सड़क हादसे में दो की मौत. दो घायल

शनिवार को दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

बेतुलJul 27, 2019 / 08:54 pm

ghanshyam rathor

road accident

road accident

बाजार जा रहे दो दोस्त की ट्रक की चपेट में आए,एक की मौत
गुदगांव परतवाड़ा मार्ग पर हुआ हादसा
फोटो। ट्रेन को पुलिस ने किया जप्त
भैंसदेही। रेत से भरे ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रेत का ट्रक परतवाड़ा की ओर जा रहा था, इस दौरान मोटरसाइकिल से भैंसदेही की ओर से दो युवक आ रहे थे। जिनको ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक दूर फिका गया, वहीं पीछे बैठा युवक ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम ऐडापुर निवासी २५ वर्षीय कृष्णा पिता नारायण बावने और २२ वर्षीय संजय पिता सालकराम दहीकर साप्ताहिकी बाजार के लिए सुबह घर से निकले थे। ग्राम झिरी के पास में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक संजय दूर फिका गया। वहीं पिछे बैठा कृष्णा ट्रक के पहिए में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भैंसदेही थाने के एएसआई नेपालसिंह को सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर शव को ट्रक से बाहर निकाला। घटना के बाद में ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
१५ दिन में दूसरा हादसा
बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर एक पखवाड़े में यह दूसरी दुघर्टना है। इसके पहले भी १० जुलाई को कोथलकुंड क्रेशर के पास में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। इस मार्ग से रेत से भरे ट्रक, डंपर अंधी गति से दौड़ रहे है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। ग्रामीणों ने रेत से भरे वाहनों को इस मार्ग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
——–
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
चिचोली। बैतुल इंदौर हाईवे पर ग्राम पाटाखेड़ा गांव के पास शनिवार को हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाडर निवासी हीरालाल अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बेटी को पाठाखेड़ा हाईस्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान ही हनुमान मंदिर के पास में एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार जंगल पिता जिंदा मर्सकोले उम्र 50 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक हीरालाल को गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Hindi News / Betul / सड़क हादसे में दो की मौत. दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो