बेतुल

जेल से ही होगी सभी पेशियां, बंदी नहीं पहुंचेंगे कोर्ट

कल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होगी पेशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

बेतुलAug 15, 2018 / 02:30 pm

sandeep nayak

जेल से ही होगी सभी पेशियां, बंदी नहीं पहुंचेंगे कोर्ट

बैतूल। जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी और कैदियों की पेशियां अब जेल से ही हो सकेगी। पेशी के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी पेशियां हो सके गी। पहले ऐसी पेशियां जेल से होती थी जिसमें चालान पेश नहीं होते थे और जिसमें बंदी को कोर्ट लाने की आवश्यकता नहीं होती थी। 16 अगस्त से जेल से पेशियां शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया।
जेल के उपअधीक्षक योगेन्द्र पंवार ने बताया कि 16 अगस्त से सभी पेशियां जेल से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हो सकेगी। बंदी या कैदी जेल में कैमरे के सामने खड़ा होगा। कोर्ट से न्यायाधीश और वकील सवाल-जवाब कर सकेंगे। अभी एक ही कैमरा बनाया लगाया है। आने वाले समय में चार कैमरे लगाए जाएंगे।

चार कैमरे लगे होने पर चार बंदियों की एक साथ पेशी होगी। अभी एक कैमरा होने से पहले ऐसे केसों के बंदियों को प्राथमिकता दी जाएगी,जिनमें गवाह व फैसला आना है। इसके बाद अन्य केसों की पेशियां होगी। पंवार ने बताया कि रोजाना 15 से 20 पेशी होगी। जेल में वर्तमान में आठ बैरक है और 399 बंदी है। जिसमें से १२ महिलाएं हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निरीक्षण
जेल में वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से होनी वाली पेशी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र कुमार निगम ने जिला जेल का निरीक्षण किया। निगम ने महिला बंदियों से चर्चा की। जिला में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। न्यायाधीश ने जेल में बंदियों को मिलने वाली चाय पीकर इसकी गुणवत्ता देखी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक बीआर कुड़ापे, उपअधीक्षक योगेन्द्र पंवार सहित जेल का स्टॉफ उपस्थित रहा।
ये होगा फायदा
जिला जेल से ही समस्त पेशियां होने से जेल प्रशासन को कई फायदे होंगे। बंदियों को कोर्ट तक नहंीं ले जाना पड़ेगा। पुलिसकर्मियों की अलग से डयूटी नहीं लगाना पड़ेगी। वाहन पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। समय की बचत होगी। कई बार बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे, यह भी नहीं हो सकेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.