scriptदल पहुंचा पानी की मोटर पकडऩे तो किसानों ने हाथ में उठा लिए पत्थर | When the team reached the water motor, the farmers took up the stone i | Patrika News

दल पहुंचा पानी की मोटर पकडऩे तो किसानों ने हाथ में उठा लिए पत्थर

locationबेतुलPublished: Jan 10, 2019 10:19:09 pm

Submitted by:

pradeep sahu

जब्त किए 39 स्टार्टर सहित मोटर

classes-ranging-from-one-to-five-feet-below-the-tree

जब्त किए 39 स्टार्टर सहित मोटर

मुलताई. मुलताई ब्लाक के बुंडाला बांध से खुलेआम सैकड़ों मोटर पंप लगाकर पानी की खुलेआम चोरी की जा रही थी, पानी इतने मोटर पंपों से चोरा जा रहा था कि आधे से ज्यादा बांध सुखा दिया है। गुरुवार को जल संसाधन विभाग सहित पूरा दल मोटर पकडऩे के लिए पुलिस बल के साथ बांध पहुंचा, लेकिन इसके बावजूद कुछ किसानों ने दल के साथ जमकर विवाद किया। कुछ किसानों ने हाथ में पत्थर भी उठा लिए थे इसके बावजूद दल द्वारा मौके से 39 स्टार्टर सहित मोटर एवं तार जब्त किए हैं। दल द्वारा शुक्रवार को भी इसी बांध पर कार्रवाई की जाएगी। दल ने बुंडाला बांध से 39 मोटर और स्टार्टर जब्त किए लेकिन कुछ किसान भाग गए तो कुछ पकड़ में आ गए। यहां पुलिस के साथ पहुंची टीम को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसानों ने दल पर प्रहार करने के लिए हाथों में पत्थर उठा लिए तो कुछ ने जमकर बहस की। यदि पुलिस बल साथ नहीं होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। इस बांध पर दर्जनों की संख्या में मोटर पंप लगाकर पानी की खुलेआम चोरी हो रही थी, जिससे एक बात साफ हो गई है कि बांधों से ब$डे स्तर से पानी चोरी किया जा रहा था, यदि इस मामले को उजागर नहीं किया जाता तो गर्मी आने के पहले ही बांध सूखा दिए जाते, क्योंकि गेहंू की बुवाई के बाद सिचंाई के लिए पानी लिया जा रहा है, जिससे आधे से ज्यादा बांध सूख गया है। अभी भी गेहंू की सिंचाई के लिए कम से कम तीन बार पानी लगेगा, कम बारिश होने से पहले ही बांध पूरी तरह नहीं भर पाए है कम जल स्तर होने से क्षेत्र में भारी जल संकट की आहट के चलते बांधों से पानी लेने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यह प्रतिबंध केवल कागजों तक ही सीमित था, किसानों द्वारा बिना-रोक-टोक के बांधों से पानी की चोरी की जा रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो