आखिरकार प्री मानसून ने शनिवार शाम गरज-चमक के साथ जिले में दस्तक दे दी। हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश देखते ही देखते तेज बौछार में तब्दील हो गई। झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे भी खिल उठे। भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली। शाम साढ़े पांच बजे से रात आठ बजे तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहा। इस दौरान कभी धीमी तो कभी तेज बारिश देखने को मिली।
एक की मौत, एक गंभीर
जिले के सांईखेड़ा के ग्राम गौला में खेत में जुताई का काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं अचानक हुई तेज बारिश से शहर में बिजली सप्लाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई। कई क्षेत्र में घंटों बिजली सप्लाई बंद रही। मौसम विभाग ने कहा कि 15 जून से मानसून सक्रिय होने संभावना है।
दो घंटे जारी रहा बारिश का दौर, गर्मी और उमस से मिली राहत
बैतूल में सुबह से मौसम साफ था लेकिन दोपहर में अचानक बादलों का डेरा जमना शुरू हो गया। हालांकि तेज धूप बनी रही, लेकिन शाम पांच बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी होना शुरू हो गई। शाम साढ़े पांच बजे के बाद मानसून शहर में सक्रिय हुआ और तेज बौछार के साथ जोरदार बारिश होना शुरू हो गई। बारिश का दौर रूक-रूककर दो घंटे तक जारी रहा। करीब 10 मिमी बारिश होना बता रहे हंै। वहीं अधिकतम तापमान लुढ़कर 38.7 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि रात में न्यूनतम तापमान अब भी 26 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। जिससे उमस और गर्मी के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं। बैतूल के अलावा जिले में भी बारिश हुई है।
बारिश से गुल हुई बिजली सप्लाई
जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी ने भीषण गर्मी के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से छह घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रख मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य किया, लेकिन पहली बारिश में ही मेंटेनेंस कार्य की पोल खुल गई। बारिश की वजह से शहर में कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई थी। बिजली गुल होने के कारण लोगों को गर्मी और उसम से जूझना पड़ा। लोगों का कहना था कि पहली बारिश में ही बिजली व्यवस्था के यह हाल है तो मानसून आने पर क्या होगा।
किसान पर गिरी बिजली, मौत
सांईखेड़ा. ग्राम गौला निवासी शिवम पिता गोङ्क्षवदराव साहू शनिवार दोपहर खेत में हल जोतने गया था। शाम 4 बजे अचानक आकाशीय बिजली शिवम के शरीर पर जा गिरी। इस वजह से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। वही नीरज आहके पिता शंकर अहके गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर है।