धूप में खड़े रहकर फार्म जमा को मजबूर महिलाएं
बेतुलPublished: Feb 28, 2023 09:52:45 pm
- लाड़ली बहन योजना का लाभ लेने लोक सेवा केंद्रों पर लग रही महिलाओं की भीड़


हरदा. तहसील कार्यालय में केंद्र पर आवेदन जमा करने के लिए धूप में खड़े हितग्राही।
हरदा. प्रदेश सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि देने के लिए लाड़ली बहन योजना शुरू की है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिदिन लोक सेवा केंद्रों पर फार्म जमा करने वालों की भीड़ लग रही है। इसके लिए शासन ने हितग्राहियों से अनेक दस्तावेज मांगे। किंतु इसका फायदा फोटो कॉपी से लेकर फार्म बेचने वाले उठा रहे हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय के लोक सेवा केंद्र पर शहर से लेकर गांवों की महिलाओं ने धूप में खड़े रहकर अपने फार्म जमा किए। इसके अलावा स्कूल व अन्य कामों के लिए लगने वाले दस्तावेजों को बनवाने के लिए युवक, युवतियां भी खड़े रहे। मालूम हो कि योजना का लाभ केवल 2.50 लाख रुपए सालाना आय से कम वाले परिवार की महिला को ही मिलेगा। विवाहित महिला की आयु सीमा 23 से 60 वर्ष रखी गई है।
हितग्राहियों ने कहा...
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत है। दुकान पर जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फार्म 20 रुपए में मिल रहा है। वहीं लोक सेवा केंद्र पर प्रति आवेदन जमा करने के लिए 45 रुपए लिए जा रहे हैं। भीड़ के कारण लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है।
सरोज चौरसिया, हितग्राही
--------------------------
सरकार ने प्रतिमाह एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके लिए मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आई हूं। लेकिन फोटो कॉपी की दुकान पर 5 रुपए का फार्म 10 में दिया जा रहा है। इसके अलावा फोटो कॉपी के दो रुपए की जगह पर 3 और 5 रुपए लिए जा रहे हैं।
सरोज झिंझोरे, हितग्राही
--------------------------
पुराने जाति प्रमाण पत्र को डिजिटल बनाने के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन किया है। किंतु फोटो कॉपी दुकानों पर आय, जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों की कीमत बढ़ा दी गई है। वहीं किसी को फार्म भरने में परेशानी आ रही है तो दुकानदार 40 रुपए में भरकर दे रहे हैं।
आरिफ मंसूरी, हितग्राही