बेतुल

राष्ट्र निर्माण के लिए आज युवा जागरण बेहद जरूरी

भैंसदेही में युवा चेतना शिविर का समापन

बेतुलNov 14, 2018 / 11:25 am

pradeep sahu

राष्ट्र निर्माण के लिए आज युवा जागरण बेहद जरूरी

बैतूल. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भैसदेही में ब्लॉक स्तरीय युवा चेतना शिविर का आयोजन किया गया। युवा शिविर में जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, जिला युवा प्रकोष्ठ समन्वयक डीडी उइके, जिला सचिव दीपचंद मालवी, रविशंकर पारखे, अजय पवार जिला पर्यावरण संरक्षण प्रभारी अमोल पानकर, जिला कार्यक्रम प्रभारी धनराज धोटे ने मार्गदर्शन दिया। इस युवा चेतना शिविर में डॉक्टर कैलाश वर्मा व डीडी उइके ने युवाओं को मार्गदर्शन देते कहा कि युवा ही संस्कृति और राष्ट्र के निर्माण के आधार स्तंभ है। धनराज धोटे ने गायत्री परिवार का परिचय दिया। अमोल पानकर ने प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शन दिया। अजय पवार ने नशे से बचने के उपाय बताए व नशा छोडऩे का संकल्प दिलाया। रविशंकर पारखे ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए व प्रतिदिन योग व ध्यान करने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक समन्वयक शंकर कडू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बाल संस्कार शाला प्रभारी चन्द्र भान बारस्कर ने संचालन किया व आभार दुर्गादास झाड़े ने व्यक्त किया। इस शिविर में 197 युवाओं ने भाग लिया। इस शिविर में राज कुमार पालीवाल, डा. सुखदेव धोटे, मधु यादव, अनूप वर्मा, अवधेश वर्मा डा ब्रम्हदेव उघडे, परस राम कुबड़े, एमआर पट्टैया, पंकज लोनारे, दीलिप माटे, कमलेश डढोरे कैलाश धाकड़, अनिल घोड़की, गंगेश नरवरे, दुर्गादास झाडे सहित स्थानीय परिजन मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्वच्छ मतदान को लेकर उपस्थित सभी लोगों को संकल्प भी दिलाया।
मांगों को लेकर आज देेंगे धरना
बैतूल.. बीएसएनल अधिकारी, कर्मचारी यूनियन के तीसरे वेतन आयोग एवं वेतन रिवीजन के संबंध में वार्ता विफल हो जाने के कारण बीएसएनएल अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बुधवार सिविल लाइन एक्सचेंज ऑफिस के सामने भोजन अवकाश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जीएस धोटे ने बताया कि बीएसएनल अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन आयोग एवं वेतन रिवीजन के संबंध में 24 फरवरी 2018 को वार्ता विफल हो जाने के बाद बीएसएनएल अधिकारी कर्मचारियों की यूनियन ने 16 अक्टूबर को निर्णय लिया कि 14 नवंबर को प्रांतीय स्तर पर रैली आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण शहर में रैली एवं प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। इस संबंध में एयूएबी एमपी की 12 नवंबर को भोपाल में संपन्न हुई मीटिंग में गहन विचार कर 14 नवंबर को अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भोजन अवकाश में प्रदर्शन नारेबाजी एवं आंदोलन करने का फैसला लिया है।

Hindi News / Betul / राष्ट्र निर्माण के लिए आज युवा जागरण बेहद जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.