bell-icon-header
भदोही

भदोही में मिले कोरोना के पांच मरीज, जिले में कुल 123 पॉजिटिव

– मरीजों की नहीं है कोई ट्रैवेल हिस्ट्री

भदोहीJun 24, 2020 / 04:41 pm

Hariom Dwivedi

CORONA UPDATE

भदोही. अभी तक महानगरों से यात्रा कर आने गांव-घर लौटने वाले कोरोना से संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब ऐसे लोग भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं जो लगातार अपने गांव में हैं और पूर्व में उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। जिले में ऐसे ही पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिन्होंने हाल फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की है और न ही महानगरों से लौट कर आये हैं। पहले भी इस तरह के कुछ मरीज सामने आए थे जिसके बाद अब लोगों को अधिक सतर्कता दिखाने की आवश्यकता है। क्योंकि इस जिस तरह के मरीज अब सामने आ रहे हैं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के पांच मरीज पाए गए हैं जिनकी किसी प्रकार की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। सभी को उपचार के लिए सीएचसी भदोही में एडमिट किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 123 हो गयी है जिसमें तीन दूसरे जिलों के हैं। 86 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और कोरोना के कारण पांच की मौत हुई है जिसमें तीन डेड बॉडी से ली गयी सैम्पल पॉजिटिव आयी थी।

Hindi News / Bhadohi / भदोही में मिले कोरोना के पांच मरीज, जिले में कुल 123 पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.