भदोही

कुम्भ के साथ 2019 लोकसभा चुनाव भी साधने की तैयारी, पीएम मोदी की जनसभा में भदोही से जाएंगे 25 हजार कार्यकर्ता

जनता को पहुंचाने के लिए डेढ़ सौ बसों व अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है

भदोहीDec 14, 2018 / 03:41 pm

Ashish Shukla

कुम्भ के साथ 2019 लोकसभा चुनाव भी साधने की तैयारी, पीएम मोदी की जनसभा में भदोही से जाएंगे 25 हजार कार्यकर्ता

भदोही. तीन राज्यों में सरकार गंवाने के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहती है, इसलिए लिए प्रयारागज में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ जुटाने में भाजपाई जी जान से जुट गए हैं। इस कार्यक्रम में भदोही जिले हजारों की संख्या में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने की तैयारी है जिसके लिए डेढ़ सौ बसों अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है।
कार्यक्रम में लक्ष्य को पूरा किया जा सके इसके लिए पार्टी कार्यालय जहां लगातार बैठके जारी हैं तो वही सरकारी स्तर पर भी कई योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में ले जाने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। प्रयागराज में कुम्भ से सम्बंधित लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आगमन कई मायनों में महत्त्वपूर्ण मन जा रहा है। बेहद खास तैयारियों के बीच जहां कुम्भ का सफल आयोजन जहां सरकार की छवि को मजबूत करेगा तो वहीं भाजपा इसके माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में खुद को मजबूत करने की कवायद में भी जुटी हुई है।
यही कारण है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटाने की मशक्कत की जा रही है। प्रधानमंत्री की जनसभा से प्रयागराज के आस पास के लोकसभा क्षेत्रों को साध लिया जाय इसके लिए भदोही, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सहित आस पास के क्षेत्रों से भारी भीड़ लाने की जिम्मेदारी इन जिलों के जिलाध्यक्षों को दिया गया है। जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने बताया कि भदोही जिले से 25 हजार लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए डेढ़ सौ बसों सहित अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है।
एक बस 35 से 40 बूथों को कवर करते हुए वहां से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाएगी। वहीं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अलग अलग साधनों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। प्रत्येक बसों में पीने के लिए बोतल बन्द मिनरल वाटर और खाने के पैकेट का भी विशेष इंतजाम किया गया है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में ले जाने की तैयारी है और इसके लिए लगातार बैठके भी की जा रही है। इससे जुड़े एक बैठक में अनुवस्थित रहने पर एआरटीओ को जिलाधिकारी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी को कार्यवाई की चेतावनी दी है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम सरकार और पार्टी दोनो के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है।

Home / Bhadohi / कुम्भ के साथ 2019 लोकसभा चुनाव भी साधने की तैयारी, पीएम मोदी की जनसभा में भदोही से जाएंगे 25 हजार कार्यकर्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.