scriptभदोही में लगाये जा रहे हैं 88 हजार पौधे | 88 thousand plants have been set up in Bhadohi | Patrika News

भदोही में लगाये जा रहे हैं 88 हजार पौधे

locationभदोहीPublished: Jul 11, 2016 03:24:00 pm

Submitted by:

तालाबों के किनारे अधिक से अधिक पौधारोपड़ पर दिया गया जोर

tree plant

tree plant

भदोही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट महापौधारोपड़ के तहत प्रदेश भर में जहां पांच करोड़ पौधे लगाए जाने की शुरूआज हुई। वहीं इस अभियान के तहत भदोही जनपद में 22 स्थानों पर 88 हजार पौधरोपण किया जा रहा है । भदोही जनपद में सबसे खास बात यह रही कि यहां तालाबों के किनारे अधिक से अधिक पौधरोपड़ पर जोर दिया गया।

जनपद में सुबह से ही जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व जिला वन अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी महापौधरोण अभियान को सफल बनाने में जुट गए थे और जनपद के 22 स्थानों जिसमें तालाबों, विद्यालयों, वन क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया गया। इसकी तैयारी काफी दिनो से चल रही थी। जिसमें पौधरोपण के लिए गड़ढो को खोद कर उसमें खाद डाला गया था। इसमें जैविक खाद का भी प्रयोग किया गया था।

पौधरोपण की मॉनीटरिंग के लिए सेक्टर और जोनल स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं। साथ ही जो पौधे लगाए जा रहे है उसको सुरक्षित रखने के लिए भी व्यवस्थाए की गयी है। प्रदेश में पौधरोपण के इस इतिहासिक कार्य में भदोही जनपद का भी विशेष योगदान रहा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो