scriptaction on vijay mishra and many associates including daughter in law | बाहुबली विजय मिश्र पर कस रहा शिकंजा, बहू समेत कई सहयोगियों पर एक्शन | Patrika News

बाहुबली विजय मिश्र पर कस रहा शिकंजा, बहू समेत कई सहयोगियों पर एक्शन

locationभदोहीPublished: Sep 08, 2023 05:34:06 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर में पूर्व विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। विजय मिश्र की बहू रूपा मिश्रा समेत सात आरोपियों की लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति बीते गुरुवार को जब्त कर ली गई।

action on vijay mishra and many associates including daughter in law
Vijay MIshra: File Photo
ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की बहू रूपा मिश्रा समेत सात आरोपियों की 70 लाख रुपये की संपत्ति गुरुवार को जब्त कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ गोपीगंज व औराई थाने में गैंगस्टर और समाजविरोधी क्रियाकलाप एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। छह सितंबर को डीएम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.