scriptबारिश के बाद उफान पर गंगा, नावों के संचालन पर रोक | Ban on operation of boats After heavy rain | Patrika News

बारिश के बाद उफान पर गंगा, नावों के संचालन पर रोक

locationभदोहीPublished: Aug 19, 2019 03:07:13 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जलस्तर में बढोत्तरी के कारण सबसे अधिक कटान क्षेत्र के ग्रामवासी हैं चिंतित

water logging

water logging

भदोही. पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से जहां गंगा के जलस्तर में दो दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी वहीं अब क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बाद उफनाई गंगा खतरे के निशान छूने को बेताब हैं। गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी से जिले में गंगा किनारे के 45 गांव के लोगों की चिंता बढ़ने लगी हैं। जलस्तर में बढोत्तरी के कारण सबसे अधिक चिंतित कटान क्षेत्र के ग्रामवासी हैं।
दो दिन पहले सामान्य जलस्तर पर रहने वाली गंगा के जलस्तर में दो दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। सिर्फ 24 घण्टे के अंदर ही डेढ़ मीटर से अधिक जलस्तर में बढोत्तरी दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग सीतामढ़ी कार्यालय के मुताबिक वर्तमान में जलस्तर 77 मीटर के पास पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 81 मीटर के पास है। आज हुई बरसात के बाद अब गंगा के जलस्तर में तेजी से बढोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग के नावों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। वहीं जलस्तर में बढोत्तरी से सबसे अधिक चिंता डीघ ब्लॉक के छेछुआ भुर्रा गांव के लोगों की बढ़ी हुई हैं क्यों इस क्षेत्र में सबसे अधिक कटान होता है और हर वर्ष काफी जमीन कटान की भेंट चढ़ जाती हैं। वर्तमान में गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण कोई बड़ा खतरा नही है लेकिन अगर इसी तरह जलस्तर में बढ़ोत्तरी होती रही तो दिक्कते बढ़ जाएंगी।
BY- Mahesh Jaiswal

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो