तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे 70 लाख की शराब, तरीका जान पुलिस भी रह गई हैरान
भदोहीPublished: Sep 27, 2023 07:47:21 pm
Bhadohi News: भदोही पुलिस ने एक बार फिर बिहार तस्करी कर ले जाए जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक शराब तस्कर 70 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार किया है।


Bhadohi News
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब पर भदोही पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश के क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना ज्ञानपुर की टीम ने बुधवार को एक डीसीएम ट्रक से 70 लाख की अवैध शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से बिहार ले जाए जा रही थी, जहां इसे ऊंची कीमतों में बेचने की तैयारी थी। पुलिस के अनुसार आबकारी विभाग ने इसकी कुल कीमत 70 लाख रुपए आंकी है।