भदोही

भदोही एसपी ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ रेप और हत्या की नही हुई पुष्टि

भदोही में 17 वर्षीय किशोरी की नदी में शव मिलने के मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आ गयी है जिसमे किशोरी के हत्या और बलात्कार की पुष्टि नही हो पायी है।

भदोहीAug 20, 2020 / 01:23 pm

Mahendra Pratap

भदोही एसपी ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ रेप और हत्या की नही हुई पुष्टि

भदोही. भदोही में 17 वर्षीय किशोरी की नदी में शव मिलने के मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आ गयी है जिसमे किशोरी के हत्या और बलात्कार की पुष्टि नही हो पायी है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी की मौत नदी में डूबने से हुई है। मामले में किशोरी के परिजनों ने रेप के बाद हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की आशंका जतायी थी और पुलिस ने भी पहली नजर में किशोरी की हत्या किया जाना बताया था।
दरअसल कल भदोही कोतवाली के मोरवा नदी से एक 17 वर्षीय किशोरी के शव मिला था। किशोरी दो दिन पहले मवेशी चराने के दौरान गायब हुई थी। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शव की हालत देखकर परिजनों ने उसकी रेप, हत्या और शव तेजाब से जलाने की आशंका जतायी थी। एसपी रामबदन सिंह ने भी कहा था कि मामले में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किशोरी की हत्या की गयी है। लेकिन रेप और जलाने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी। इस मामले में आज एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की डूबने से मौत की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में हत्या, रेप और जलाए जाने की पुष्टि नही हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.