बाइक की छोटी सी कमी का फायदा उठाते हैं चोर, पकड़े गए चोरों ने खोला राज
भदोही में पकड़े गए बाइक चोरों ने खोला राज, पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की।

भदोही. पुलिस जब अपराधियों को पकड़ती है तो उनके पैटर्न का भी अध्ययन किया जाता है। पुलिस डाल-डाल चलती है तो अपराधी भी उन्हें अपनी तकनीब बदल-बदलकर चैलेंज देते रहते हैं।
भदोही पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को पकड़ा है जिनका कहना है कि जिस बाइक का लाॅक पुराना होगा वह चोरों का आसान शिकार होगी। तीनों चोर बैंक व अस्पताल के बाहर ऐसी ही बाइक को तलाशते थे, जिनका लाॅक पुराना हो। इसके बाद वो मास्टर चाभी से आसानी से इन्हें खोलकर पार कर देते थे। तीनों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है।
सीओ भूषण वर्मा ने तीनों को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि इन्हें एकमा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मो. वैस अंसारी, मो. अली और पल्लव मिश्रा है। इन लोगों ने पहले से तीन बाइक चोर कर भिखारीपुर मैदान में बने मंच के पास रखा था।
By Mahesh Jaiswal
अब पाइए अपने शहर ( Bhadohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज