भदोही

उपचुनाव में भाजपा की हार, निर्दलीय प्रत्याशी साजिदा बेगम जीतीं

जिस वार्ड में उपचुनाव हुआ है वह भाजपा के चेयरमैन का निवास स्थान है

भदोहीJul 15, 2019 / 07:04 pm

Akhilesh Tripathi

नगरपालिका चुनाव परिणाम

भदोही. नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा है। भदोही नगर पालिका के वार्ड संख्या 20 में सभासद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को निर्दल महिला प्रत्याशी ने 190 मतो से हराया है, जिस वार्ड में उपचुनाव हुआ है वह भाजपा के चेयरमैन का निवास स्थान है।
 

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव में हार के बाद सपा को बड़ा झटका, इस सांसद ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

 

आम चुनाव में चुने हुए सभासद के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई वार्ड 20 के उपचुनाव की सोमवार को हुई मतगणना में भाजपा को शिकस्त देने वाली निर्दल प्रत्याशी साजिदा बेगम को कुल 568 मत मिले तो भाजपा प्रत्याशी कैलाश मिश्रा को 378 मत ही प्राप्त हुए, जबकि अन्य प्रत्याशियों में अनस 343, शौकत 66, मुन्नालाल 123, एजाज को 10, फखरे आलम को दो जबकि हरिशंकर को एक भी वोट नही मिले। चुनाव में 92 वोट इनवैलिड रहे।
 

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यहां बीजेपी को लगा झटका, इस सीट पर मिली हार

 

भाजपा के लिए यह चुनाव भदोही नगर पालिका में बहुत ही महत्त्वपूर्ण था। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने काफी मेहनत भी की थी लेकिन उन्हें जीत नसीब नही हो सकी। इस सीट पर नवनिर्वाचित सभासद के पुत्र ही आम चुनाव में सभासद चुने गए थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
 

BY- MAHESH JAISWAL

Home / Bhadohi / उपचुनाव में भाजपा की हार, निर्दलीय प्रत्याशी साजिदा बेगम जीतीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.