scriptखुशखबरी: बीजेपी सांसद ने भदोही जिले को दिया इतने करोड़ की सौगात | Bjp Mp Virendra Singh Mast gift to Bhadohi District | Patrika News

खुशखबरी: बीजेपी सांसद ने भदोही जिले को दिया इतने करोड़ की सौगात

locationभदोहीPublished: Oct 27, 2017 05:49:16 pm

छह करोड़ की लागत से चमकेंगे 26 ग्रामीण सड़क…

virendra singh mast

बीजेपी सांसद ने भदोही जिले को दिया इतने करोड़ की सौगात

भदोही. भदोही लोकसभा के सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को स्वदेशी आश्रम पर छह करोड़ की लागत से लगभग 67 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। सांसद वीरेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए इस सौगात से गांव शहरों से जुड़ जायेंगे और ग्रामीणों, किसानों, राहगीराें को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, विकास कार्य कराना जनप्रतिनिधि का बुनियादी कार्य हैं। हर जनप्रतिनिधि को यह करना चाहिए। यह जनता का धन है और इसे जनता के विकास के लिए खर्च होना चाहिए। जनता के धन का सही प्रयोग होना चाहिए और जिस स्थान पर विकास कार्य हो रहे हो उसकी गुणवत्ता की निगरानी जनता को करनी चाहिए।
पहले यह धन कहां जाता था और विकास कार्य क्यों दिखाई नहीं पड़ता था, इस पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, उनके नीधि के कार्य और सरकार के कार्य जमीन पर दिखाई पड़ रहा है। सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि, लोकसभा क्षेत्र में तेजी से सड़को का जाल बिछ रहा है। बीते माह जहां बीस सड़कों का शिलान्‍यास किया गया वहीं आज 26 सड़कों का शिलान्‍यास किया गया। जिसका लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है और अगले माह तीस और सड़कों का सांसजी द्वारा दिया गया प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। जिसका अगले माह शिलान्यास होगा। इस दौरान जिला‍ध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, पूर्व मंत्री मदनलाल विंद, लोकसभा पालक नागेन्द्र सिंह, लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार, पूर्व विधायक पूर्णमासी पंकज, प्रदीप सिंह, सुनिल मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, मनीष पाण्डेय, प्रिंस गुप्ता सहित सैकड़ाें कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे। इन सड़कों के बहुरेंगे दिन वाराणसी भदोही मार्ग से अमवा खुर्द, गोपीगंज मिर्जापुर से डेरवां मार्ग, चौरी महराजगंज मार्ग से चांदीगहना मार्ग, वाराणसी भदोही मार्ग से परसीपुर संवरपुर से निदुर मार्ग, चौरी महराजगंज से दरूनहां सुरहन मार्ग, महराजगंज चौरी मार्ग से दल्लुपुर मार्ग, वाराणसी भदोही परसीपुर से सरबतखानी मार्ग, जीटी रोड से वासुदेवपुर मार्ग, ज्ञानपुर भदोही मार्ग से जोरई मार्ग, ज्ञानपुर लालानगर मार्ग से तेजीपुरा मार्ग, ज्ञानपुर लालानगर से भिदिऊरा श्रीपुर मार्ग, गांपीगंज भदोही मार्ग से अजयपुर मार्ग, वाराणसी भदोही मार्ग से दुरासी मझमेडिया मार्ग इत्यादी।
input- महेश जायसवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो