script

बुद्ध पूर्णिमा पर निकली झांकी, बुद्धम शरणम गच्छामी से गुंजायमान रहा ज्ञानपुर नगर में निकली झांकी

locationभदोहीPublished: May 18, 2019 03:02:01 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

bhudh Purnima बुद्ध पूर्णिमा पर निकली झांकी, बुद्धम शरणम गच्छामी से गुंजायमान रहा न

Budha Purnima

Budha Purnima

भदोही. बुद्व पूर्णिमा के मौके पर भदोही के ज्ञानपुर में बौद्व प्रचार संघ द्वारा भगवान बुद्व की झांकी निकालकर लोगों को दया और मानवता का संदेश दिया गया। यात्रा के माध्‍यम से समाज में व्‍याप्‍त कुरितियाें को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। यात्रा में काफी संख्‍या में शामिल लोगों ने पुरे नगर का भ्रमण किया जिससे पुरा नगर ‘बुद्वम शरणम गच्‍छामी’ से गुजायमान रहा।
यह भी पढ़ें

बुध पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान



इसे लेकर बौद्ध प्रचारक संघ के संयोजक अरविंद मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध एक ऐसे महामानव थे जो महान दार्शनिक और महान वैज्ञानिक थे और पूरे दुनिया को मानवीय मूल्यों के द्वारा जोड़ने वाले महानायक थे। उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना राज पाठ छोड़ दिया था। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
BY- Mahesh Jaisawal

ट्रेंडिंग वीडियो